अंबानी फैमिली की सास-बहुओं के 'किलर लुक' के आगे बॉलीवुड फीका


Babli Rautela
2025/09/18 12:52:39 IST

राधिका मर्चेंट

    राधिका मर्चेंट ने लाल ऑफ-शोल्डर ट्यूल गाउन में रेड कार्पेट पर तहलका मचाया. हर्मीस केली बैग और गोल्डन सैंडल के साथ उनका ग्लॉसी मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल बेमिसाल था.

Credit: Instagram

राधिका का बोल्ड फैशन स्टेटमेंट

    राधिका का लाल गाउन और थाई-हाई स्लिट डिजाइन रात का सबसे चर्चित लुक रहा. उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.

Credit: Instagram

नीता अंबानी

    नीता अंबानी ने जेड-ग्रीन साड़ी और स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़ित ब्लाउज में सभी का ध्यान खींचा. उनके हीरे और फिरोजी टाइटेनियम ने सबका ध्यान खींचा.

Credit: Instagram

आभूषणों का जादू

    नीता के नीले फूलों वाले डायमंड नेकलेस और पाराईबा-हीरे की रचना ने उनके लुक को शाही बनाया.

Credit: Instagram

श्लोका मेहता

    श्लोका मेहता ने काले लेस कॉर्सेट गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. फूलों की कढ़ाई, जूडिथ लीबर क्लच और रिचर्ड मिल घड़ी ने उनके लुक को और निखारा.

Credit: Instagram

श्लोका की सादगी

    श्लोका की मिडी ड्रेस और न्यूनतम मेकअप ने साबित किया कि सादगी में भी गहरा प्रभाव छोड़ा जा सकता है. उनका लुक हर किसी के लिए प्रेरणा बना.

Credit: Instagram
More Stories