menu-icon
India Daily

YouTuber Jasbir Singh Arrested: 11 लाख सब्सक्राइबर वाला YouTuber निकला 'जासूस'! ज्योति मल्होत्रा का दोस्त जसबीर सिंह गिरफ्तार

YouTuber Jasbir Singh Arrested: पंजाब में 11 लाख सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को 'जासूसी' के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनका ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन बताया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
YouTuber Jasbir Singh Arrested
Courtesy: social media

YouTuber Jasbir Singh Arrested: पंजाब पुलिस ने बुधवार को जसबीर सिंह नामक एक और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया. वह 'जान महल' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसके 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पुलिस के मुताबिक, जसबीर सिंह पर पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है.

जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले के महलां गांव का रहने वाला है. उसे मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन्स सेल (SSOC) की टीम ने पुख्ता इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जसबीर सिंह का संबंध पहले से ही जांच के घेरे में चल रही एक महिला, ज्योति मल्होत्रा, से भी है.

क्या है पाकिस्तान लिंक?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जसबीर सिंह कथित रूप से पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था. इस नेटवर्क के ज़रिए संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान भेजने की कोशिश की जा रही थी. मामले की जांच गहराई से की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियां

जसबीर सिंह का यूट्यूब चैनल 'जान महल' सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर वीडियो के लिए जाना जाता था और उसे अच्छी खासी लोकप्रियता मिली थी. हालांकि अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसी चैनल के जरिए जासूसी से जुड़ी कोई जानकारी साझा की गई थी.

यह पहला मामला नहीं है. पंजाब पुलिस पहले भी कई सोशल मीडिया यूज़र्स और यूट्यूबर्स को जासूसी से जुड़े मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि जसबीर से पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं. कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है.