menu-icon
India Daily

शादी की खुशियां बदलीं मातम में, लौटते वक्त वैन पर पलटा सीमेंट ट्रक; 9 लोगों की की दर्दनाक मौत

MP Jhabua Road Accident: राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक मारुती ईको वैन पर पलट गया, जिससे 11 में से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात 3-4 बजे हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और चीख-पुकार मच गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
MP Jhabua Road Accident
Courtesy: social media

MP Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तड़के बड़ा हादसा हुआ जब शादी से लौट रही मारुति ईको पर सीमेंट लदा ट्रक पलट गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा झाबुआ के मेघनगर तहसील क्षेत्र में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास तड़के करीब 2:30 बजे हुआ.

एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था और सभी लोग एक ही वैन में सवार थे. तभी राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक अस्थायी सड़क पर संतुलन खो बैठा और वैन पर जा गिरा.

ओवरब्रिज बना हादसे की वजह?

पुलिस के अनुसार यह इलाका निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के पास था. ट्रक जब इस अस्थायी और संकरी सड़क से गुजर रहा था, तभी यह संतुलन खो बैठा और वैन पर पलट गया. वैन पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई, जिससे उसमें बैठे अधिकतर लोगों की मौत हो गई.

पीड़ितों में पूरा परिवार शामिल

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि हादसे के शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. वे शादी में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य के लिए पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे में बचे दो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं

यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार शादी की खुशियां मनाकर लौट रहा था. लेकिन कुछ ही पलों में सबकुछ बदल गया. अब गांव में मातम पसरा है और हर कोई इस दर्दनाक दुर्घटना को लेकर स्तब्ध है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है कि आखिर ट्रक कैसे पलटा और जिम्मेदारी किसकी बनती है.