Dhanashree Verma IPL 2025: 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत ने न केवल फैंस को झूमने पर मजबूर किया, बल्कि पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और अभिनेत्री-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को भी भावुक कर दिया. उन्होंने आरसीबी की इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की.
बुधवार सुबह धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के साथ विजय लैप लेते नजर आए. उन्होंने लिखा, 'आखिरकार! 18 में से 18 नहीं...@virat.kohli और पूरी टीम को बधाई.' यह संदेश आरसीबी के 18 साल के संघर्ष और कोहली की जर्सी नंबर 18 को दर्शाता है. धनश्री का यह पोस्ट तब और खास हो जाता है, जब हम जानते हैं कि उनके पूर्व पति युजवेंद्र चहल इस फाइनल में हारने वाली पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे.
युजवेंद्र चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी के प्रमुख स्पिनर रहे. उन्होंने 2016 में कोहली की कप्तानी में फाइनल खेला, लेकिन तब टीम हार गई थी. 2022 में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स और फिर 2025 में पंजाब किंग्स में शामिल हुए. फाइनल में चहल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी टीम 191 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी.
धनश्री और चहल की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली. धनश्री अक्सर स्टेडियम में चहल का हौसला बढ़ाती नजर आती थीं. लेकिन 2024 में उनके रिश्ते में दरार आई, और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री चाहती थीं कि चहल अपने करियर के लिए मुंबई शिफ्ट हों, लेकिन चहल इसके लिए तैयार नहीं थे. तलाक के बावजूद धनश्री का आरसीबी के लिए यह संदेश उनकी खेल भावना को दर्शाता है.
धनश्री की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने उनकी उदारता की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'चहल की हार के बावजूद धनश्री का आरसीबी को बधाई देना दिल जीत लेता है.' दूसरे ने कहा, 'यह खेल भावना है. धनश्री ने दिखाया कि हार-जीत से ऊपर भी कुछ होता है.'