menu-icon
India Daily

सेल्फी के लिए तापसी पन्नू ने कहा नहीं, फूटा इन्फ्लूएंसर का गुस्सा कहा- 'एक्ट्रेस को अच्छे PR ट्रेनिंग की जरुरत है'

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म खेल-खेल में के गाने के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. अभी हाल ही में इस फिल्म के एक गाने को लॉन्च किया गया जहां एक इंफ्लूएंसर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो एक्ट्रेस से गुस्सा गईं और उन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
taapsee
Courtesy: Social Media

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म खेल-खेल में के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. अभी हाल ही में इस फिल्म के एक गाने को लॉन्च किया गया जिसमें इसकी पूरी कास्ट पहुंची थी. इस दौरान तापसी पन्नू भी मौजूद थी. इसी दौरान एक इन्फ्लूएंसर ने Taapsee Pannu को फोटो क्लिक करवाने को कहा जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस ऑफर को मना कर दिया. तापसी का ये बिहेवियर इन्फ्लूएंस को काफी खराब लगा जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री के लिए एक पोस्ट लिखा जो कि सबका ध्यान अपनी ओर खीच रहा है तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ये इन्फ्लूएंसर और इन्होंने क्या लिखा.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे तापसी पन्नू से एक लड़की हाथ मिला रही हैं और उनसे सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट कर रही हैं.

तापसी पर इंफ्लूएंसर को आया गुस्सा

इसी पोस्ट पर खुद उस लड़की ने कमेंट किया है और कहा- ‘वह मैं हूं. मुझे एक बात समझ नहीं आती कि कोई सेल्फी लेने से क्यों मना करेगा, जबकि आपको पता है कि आपके आसपास काफी सारे कैमरे हैं. मेरे जैसे इन्फ्लूएंसर को उनके एक गाने के प्रचार के लिए बुलाया गया था. एक्ट्रेस को वाकई एक अच्छे पीआर ट्रेनिंग की जरुरत है.'

आपको बता दें कि ये लड़की एक Influencer हैं जिनका नाम अनन्या द्विवेदी है. अनन्या तापसी पन्नू की फिल्म खेल-खेल में के गाने लॉन्च में गई थीं. जहां उन्होंने तापसी से पहले हाथ मिलाया फिर उनसे फोटो क्लिक करने को कहा था लेकिन उन्होंने फोटो लेने से मना कर दिया. हालांकि, पहले एक्ट्रेस ने फोटो के लिए पोज दिया लेकिन बाद में उन्होंने काफी आराम से मना कर दिया. अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग अनन्या के सपोर्ट में उतरे हैं तो वहीं कुछ ने तापसी पन्नू का सपोर्ट किया. हालांकि, अब तक तापसी का इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

 

Icon News Hub