menu-icon
India Daily

स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस ने किया हंगामा, भरी महफिल में मचाया तुफान, वीडियो में देखें कैसे डायरेक्टर पर बरसाई चप्पल ही चप्प्ल

Ruchi Gujjar: सिनेपोलिस थिएटर में 27 जुलाई 2025 को ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर हंगामा खड़ा कर दिया. रुचि ने फिल्म मेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी. 

babli
Edited By: Babli Rautela
Ruchi Gujjar
Courtesy: Social Media

Ruchi Gujjar: मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में 27 जुलाई 2025 को ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर हंगामा खड़ा कर दिया. यह घटना ₹25 लाख की धोखाधड़ी से जुड़े एक वित्तीय विवाद का रिजल्ट थी, जिसके बाद रुचि ने फिल्म मेकर करण सिंह चौहान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी. 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में रुचि गुज्जर को थिएटर में फिल्म मेकर मान सिंह से गुस्से में बहस करते और उन पर चप्पल से हमला करते देखा गया. वीडियो में रुचि चिल्लाते हुए कह रही हैं, 'तुमने मेरे पैसे लूटे, अब मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी!' उनके साथ प्रदर्शनकारी भी थे, जो करण सिंह चौहान और मान सिंह के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वहां मौजूद लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिनमें फिल्म मेकर्स की तस्वीरों पर लाल क्रॉस और गधों पर बैठे हुए चित्र बने थे. एक पोस्टर पर लिखा था, 'धोखेबाज निर्माता, पैसे लौटाओ!' इस हंगामे से थिएटर में अफरा-तफरी मच गई, और स्क्रीनिंग बीच में ही रुक गई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood News (@bolly_newssss)

रुचि गुज्जर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2023 में करण सिंह चौहान ने उनसे संपर्क कर दावा किया कि वह सोनी टीवी के लिए एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक का निर्माण कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौहान ने रुचि को सह-निर्माता बनने का प्रस्ताव दिया और प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज भेजे. रुचि ने इस प्रस्ताव पर भरोसा करते हुए अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के माध्यम से जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच छह किश्तों में ₹25 लाख चौहान की कंपनी के स्टूडियोज और दूसरे खातों में ट्रांसफर किए.

फिल्म मेकर पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप

हालांकि, वादा किया गया सीरियल कभी शुरू नहीं हुआ. रुचि ने कहा, 'बार-बार पूछने पर चौहान टालमटोल करते रहे और झूठे बहाने बनाते रहे.' बाद में उन्हें पता चला कि उनके पैसे का उपयोग ‘सो लॉन्ग वैली’ फिल्म के निर्माण में किया गया, न कि टेलीविजन सीरियल के लिए. जब रुचि ने अपने पैसे वापस मांगे, तो चौहान ने उन्हें धमकियां दीं.