menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ ने पूरी की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ शेयर किए खास पल; Video

दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस मौके पर उन्होंने पंजाब के सेट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ खुशी के पल शेयर किए और मिठाइयां बांटीं. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी उत्साह भरी मुस्कान और पूरी टीम का जोश साफ झलक रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
Diljit Dosanjh Border 2
Courtesy: social media

Diljit Dosanjh Border 2: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस मौके पर उन्होंने पंजाब के सेट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ खुशी के पल शेयर किए और मिठाइयां बांटीं. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनकी उत्साह भरी मुस्कान और पूरी टीम का जोश साफ झलक रहा है. 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल 'बॉर्डर 2' 2026 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने की उम्मीद है.

दिलजीत दोसांझ ने पूरी की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग

दिलजीत इस फिल्म में शहीद नर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीरता के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म जेपी दत्ता की मूल कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें देशभक्ति, बलिदान और सैनिकों की वीरता को दर्शाया गया है. सेट से दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे क्रू मेंबर्स के साथ हंसी-मजाक करते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.

X पर एक पोस्ट में दिलजीत ने लिखा, 'बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हुई. यह मेरे लिए एक इमोशनल और गर्व का पल है. नर्मल जीत सिंह सेखों जी की कहानी को पर्दे पर जीना सम्मान की बात है.' वरुण धवन ने भी सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, 'इस फिल्म ने हमें बहुत कुछ सिखाया. यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.' अहान शेट्टी ने इसे अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताया.

15 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी फिल्म

पंजाब के विभिन्न हिस्सों में फिल्म की शूटिंग हुई, जिसमें अमृतसर और फिरोजपुर के युद्ध स्मारक शामिल हैं. दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं, खासकर 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि और भव्य युद्ध दृश्यों को लेकर. टी-सीरीज और जेपी दत्ता के बैनर तले बनी यह फिल्म 15 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी. X पर फैंस ने दिलजीत और पूरी टीम की तारीफ करते हुए इसे 'ब्लॉकबस्टर' करार दिया है.