menu-icon
India Daily

Amazon के बाद Flipkart ने भी की Freedom Sale की घोषणा, जानें कब होगी शुरू

Flipkart Freedom Sale Deals: अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट ने भी अपनी सेल की घोषणा कर दी है. फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल भी 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस दिन प्लस मेंबर्स के लिए सेल आयोजित की जाएगी. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Flipkart Freedom Sale Deals

Flipkart Freedom Sale Deals: अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट ने भी अपनी सेल की घोषणा कर दी है. फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल भी 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस दिन प्लस मेंबर्स के लिए सेल आयोजित की जाएगी. बाकी के यूजर्स के लिए 2 अगस्त से सेल शुरू होगी. बता दें कि प्लस मेंबर होने के अपने फायदे हैं जैसे डील्स का क्विक एक्सेस और चेकआउट के दौरान सुपर कॉइन्स इस्तेमाल करने पर 10% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. 

इस साल की सेल में कई कैटेगरीज पर भारी छूट दी जाएगी. इसमें फ्रीडम डील्स, रश ऑवर्स, टिक टॉक डील्स, एक्सचेंज ऑवर्स और बजट डील्स शामिल हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर डिस्काउंट दिया जाएगा. 

लैपटॉप, फोन और टीवी पर मिलेगा कमाल का डिस्काउंट: 

इंटेल i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप की शुरुआती कीमत ₹35,999 होने की उम्मीद है. अगर आप GOAT सेल के दौरान iPhone 16 पर मिलने वाले बड़े डिस्काउंट से चूक गए हैं, तो यह आपके लिए दूसरा मौका साबित हो सकता है. फ्लिपकार्ट ने संकेत दिए गए हैं कि iPhone 16 की कीमत इस बार और भी कम हो सकती है. वहीं, सैमसंग 4K टीवी भी को 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. गैजेट्स के अलावा, फ्लिपकार्ट होम अप्लायंसेज जैसे स्टोव, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर पर भी भारी छूट दी जा रही है. 

पेमेंट ऑफर की बात करें तो बैंक डील में चुनिंदा सामानों पर 15% की तत्काल छूट दी जा रही है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अभी तक यह शेयर नहीं किया है कि कौन से बैंक इस ऑफर का हिस्सा होंगे. अगर आप नया फोन, लैपटॉप, टीवी या अप्लायंस खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खरीदारी और बचत करने का एक बेहतरीन समय साबित हो सकता है.