Mahavatar Narsimha X Review: 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. होमबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को दर्शक एक दमदार और इमोशनल अनुभव बता रहे हैं. विष्णु पुराण, नरसिम्हा पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण पर आधारित यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को भव्य तरीके से पेश करती है. रिलीज के बाद से ही X पर दर्शकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां इसे 'ब्लॉकबस्टर' और 'सैयारा का एंटी वायरस' तक कहा जा रहा है.
#MahavatarNarsimha i cant control my emotion, best elevation ever seen,
Narasimha swamy 🙏🙏🙏🙏🔥🔥
Spoiler fight which need to experience in theatres only, ugra roopam bgm 🔥🔥🔥#MahavatarCinematicUniverse #MahavatarNarsimhaReview pic.twitter.com/BTkucz8VyC
— Tony Stark (@sainikesh98) July 26, 2025
फिल्म की कहानी प्रह्लाद और उनके पिता, राक्षस राजा हिरण्यकशिपु के इर्द-गिर्द घूमती है. हिरण्यकशिपु, जो ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त कर खुद को भगवान घोषित करता है, अपने बेटे प्रह्लाद की विष्णु भक्ति से चिढ़ता है. प्रह्लाद की अटूट भक्ति और विष्णु के नरसिम्हा अवतार के रूप में प्रकट होने की कहानी को फिल्म में शानदार ढंग से दिखाया गया है. दर्शकों ने खासकर अंतिम 20 मिनट की तारीफ की है, जहां नरसिम्हा का अवतार और भव्य क्लाइमेक्स देखकर लोग भावुक हो गए.
#MahavatarNarsimha getting good response 🔥 pic.twitter.com/c7gfSHfhyF
— Pavan,01 (@INDAIN_FILMS) July 26, 2025
X पर एक यूजर ने लिखा, 'महावतारनरसिम्हा एक दिव्य अनुभव है. भारतीय एनिमेशन का स्तर देखकर गर्व हुआ. यह फिल्म हमारी संस्कृति और आस्था को शानदार तरीके से दर्शाती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्लाइमेक्स में नरसिम्हा का रौद्र रूप देखकर रोंगटे खड़े हो गए. यह फिल्म बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए है.' फिल्म के विजुअल्स, सैम सीएस का संगीत और इमोशनल कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा.
ROARING BLOCKBUSTER 🔥#MahavatarNarsimha receives unanimous acclaim and top ratings on @bookmyshow 👏
Witness the divine spectacle unfold on the big screen…✨#Mahavatar @hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG#INDAIN_FILMS pic.twitter.com/eo1eatCp2g
— Pavan,01 (@INDAIN_FILMS) July 26, 2025
हालांकि कुछ दर्शकों ने कहानी की गति और कुछ एनिमेशन त्रुटियों की ओर इशारा किया, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन 2.29 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें हिंदी बेल्ट से सबसे ज्यादा कमाई हुई. अश्विन कुमार के निर्देशन और होमबले फिल्म्स की भव्य प्रस्तुति ने इसे भारतीय एनिमेशन सिनेमा में एक मील का पत्थर बना दिया है.