Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 का जश्न इस बार और भी खास होने वाला है, क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर देशभक्ति से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते यानी 11 से 17 अगस्त तक, दर्शकों के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो देशप्रेम, जासूसी और ड्रामे का शानदार कॉम्बो हैं. अगर आप घर पर बैठकर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना चाहते हैं, तो ये नई रिलीज आपके लिए हैं. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की खास OTT रिलीज पर.
'सारे जहां से अच्छा' (नेटफ्लिक्स, 13 अगस्त)
यह जासूसी थ्रिलर सीरीज 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें प्रतीक गांधी एक भारतीय जासूस विष्णु शंकर की भूमिका में हैं. वे दुश्मन देश में एक खतरनाक मिशन पर हैं, जहां उन्हें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की जिम्मेदारी है.
सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम और राजत कपूर जैसे सितारे इस सीरीज को और रोमांचक बनाते हैं. देशभक्ति और तनाव से भरी यह सीरीज स्वतंत्रता दिवस के मूड के लिए एकदम सही है.
'तेहरान' (जी5, 14 अगस्त)
जॉन अब्राहम की 'तेहरान' एक एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर है, जो 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की घटना से प्रेरित है. जॉन अब्राहम एक दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय संकट में फंस जाता है. मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म देशप्रेम और एक्शन का शानदार पैकेज है.
'कोर्ट कचहरी' (सोनी लिव, 13 अगस्त)
यह एक मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक युवा वकील परम माथुर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए एक पुराने जिला कोर्ट में काम शुरू करता है. कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण इस सीरीज को खास बनाता है.
'अंधेरा' (प्राइम वीडियो, 14 अगस्त)
मुंबई की चकाचौंध के बीच सेट यह सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज एक पुलिसवाले और एक मेडिकल छात्र की कहानी है, जो रहस्यमयी घटनाओं का सामना करते हैं. प्रिया बापट, सुरवीन चावला और प्रणय पचौरी जैसे सितारे इस सीरीज में हैं.
'मां' (नेटफ्लिक्स, (15 अगस्त)
काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' 15 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो नहीं बना पाई, लेकिन अपना बजट वसूलने में कामयाब रही.