menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में दो जॉलियों का घमासान, आ गया 'जॉली एलएलबी 3' का मजेदार टीजर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. 'जॉली LLB 3' का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस टीजर में कोर्ट रूम ड्रामा, कॉमेडी और दोनों जॉली की मजेदार टक्कर देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3 Teaser
Courtesy: social media

Jolly LLB 3 Teaser: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. 'जॉली LLB 3' का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस टीजर में कोर्ट रूम ड्रामा, कॉमेडी और दोनों जॉली की मजेदार टक्कर देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहा है. फिल्म इसी साल यानी 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आ गया 'जॉली एलएलबी 3' का मजेदार टीजर

'जॉली LLB 3' फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसने अपनी कहानी और मजेदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जगदीश त्यागी उर्फ जॉली के किरदार को निभाया था, जबकि दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने जॉली की भूमिका निभाकर तारीफ बटोरी थी. अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली एक साथ कोर्ट रूम में आमने-सामने हैं और टीजर देखकर लगता है कि यह टक्कर पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार होगी.

टीजर की शुरुआत में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने जॉली अवतार में नजर आते हैं. दोनों के बीच वकील के रूप में मजेदार तकरार देखने को मिलती है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ-साथ कोर्ट रूम का गंभीर माहौल भी दिखाया गया है. सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज की भूमिका में हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से टीजर को और मजेदार बना रहे हैं. टीजर में डायलॉग्स की तीखी जुगलबंदी और दोनों सितारों की जबरदस्त कॉमेडी दर्शकों को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर रही है.

19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती है. इस बार भी कहानी में ऐसा ही तड़का होगा, जो दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगा. फैंस इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अक्षय और अरशद की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.