Kaun Banega Crorepati 17: भारत का सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 17वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर चुका है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर होस्ट की भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया हैं. यह सीजन 11 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुका है और इसमें कई बदलाव किए गए हैं. नई लाइफलाइन, प्राइज मनी में बढ़ोतरी और एक खास थीम के साथ यह शो दर्शकों के लिए और भी मजेदार होने वाला है.
'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन शुरू
इस बार KBC में प्राइज मनी स्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिला है. पहले सीजन में जहां पहला सेफ्टी नेट 10,000 रुपये और दूसरा 3,20,000 रुपये था, अब इन्हें बढ़ाकर 25,000 रुपये और 5,00,000 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद पांच और सवालों के सही जवाब देने पर प्रतियोगी 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच सकते हैं. शो का जैकपॉट पुरस्कार अभी भी 7 करोड़ रुपये है, जो किसी भी प्रतियोगी के लिए जिंदगी बदलने वाला है.
इस सीजन में एक नई लाइफलाइन 'संकेत सूचक' पेश की गई है, जो प्रतियोगियों को सवाल का जवाब ढूंढने में एक संकेत देगी. इसके अलावा गेम का फॉर्मेट भी थोड़ा छोटा किया गया है, जिसमें अब कुल 12 सवाल होंगे. प्रतियोगियों को 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' और 'जल्दीफाई' जैसे राउंड्स से गुजरना होगा, ताकि वे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ सकें.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आएंगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की तीन जाबांज महिला
पहले एपिसोड में मानवप्रीत सिंह ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई और अपनी जानकारी से दर्शकों का ध्यान खींचा. शो की थीम इस बार 'जहां अकल है, वहां अकड़ है' है, जो ज्ञान और आत्मविश्वास के महत्व को दर्शाती है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक खास 'महा उत्सव' एपिसोड भी प्रसारित होगा, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स आने वाली हैं. KBC 17 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और SonyLIV पर प्रसारित हो रहा है.