Hridayapoorvam X Review: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'हृदयपूर्वम' 28 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सथ्यन अंथिक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे एक 'फील-गुड' फैमिली ड्रामा बता रहे हैं.
फिल्म में मोहनलाल ने संदीप बालकृष्णन का किरदार निभाया है, जो एक हृदय प्रत्यारोपण से गुजर चुके व्यक्ति हैं. कहानी तब मोड़ लेती है जब वह अपने डोनर की बेटी की शादी में शामिल होने पुणे जाते हैं और वहां उनकी जिंदगी परिवार के साथ जुड़ जाती है.
Hridayapoorvam is a beautiful film & Sandeep, played by #Mohanlal is a lovely character! ❤️ The way the character subtly explores his crush was sweet & With this one, you will really 'feel good' 🩷
Sangeeth Prathap has impeccable comic timing! Malavika was great.#Hridayapoorvam pic.twitter.com/DLTVuDP4hS— P S Nath (@2shambhunath) August 28, 2025Also Read
मालविका मोहनन ने हरीथा की भूमिका निभाई है, जबकि संगीत प्रताप ने जेरी के किरदार में सभी का ध्यान खींचा है. फिल्म में संगीता, सिद्दीकी, लालु एलेक्स, बाबूराज और जनार्दन जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं.
सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम'
एक्स पर दर्शकों ने फिल्म के हल्के-फुल्के कॉमेडी, इमोशनल गहराई और मोहनलाल-संगीत प्रताप की शानदार केमिस्ट्री की तारीफ की है.
#Hridayapoorvam – 😁♥️
— Famee 🦋 (@Fameee23) August 28, 2025
A light-hearted and simple film with a screenplay that delivers plenty of laughs. The casting is spot on, and the entire team has performed well. The pre-interval segment was especially hilarious 😂 and overall, there’s hardly any dull moment 🙌🏻 3.5/5 pic.twitter.com/jgSS7rTSew
एक यूजर ने लिखा, 'हृदयपूर्वम' एक शानदार फील-गुड फिल्म है. मोहनलाल और संगीत की जोड़ी कमाल की है, मालविका ने भी बेहतरीन काम किया. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ बैठकर हंसते-हंसते देखा जा सकता है.' फिल्म का फर्स्ट हाफ खास तौर पर कॉमेडी से भरपूर बताया जा रहा है, जबकि सेकंड हाफ में इमोशनल सीन दर्शकों को छू रहे हैं.
'हृदयपूर्वम' को आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले एंटनी पेरुंबवूर ने प्रोड्यूस किया है. जस्टिन प्रभाकरन का संगीत और अनु मूथेदाथ की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और आकर्षक बनाया है. ओणम के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों के लिए एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर साबित हो रही है. एक्स पर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा सकती है.