'बिग बॉस 19' की नई सनसनी तान्या मित्तल कितनी हैं अमीर?
Babli Rautela
2025/08/28 15:17:26 IST
चर्चा में तान्या
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपनी बोल्ड और ग्लैमरस मौजूदगी से सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: Pinterestबिग बॉस 19 की शान
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में तान्या की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, खासकर उनकी 'बॉस' वाली छवि और 800 साड़ियों के साथ शो में आने की बात ने.
Credit: Pinterestग्वालियर की बेटी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी तान्या ने कम उम्र में ही अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.
Credit: Pinterest2 करोड़ की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, तान्या मित्तल की कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये है, जो उनकी मेहनत और बिजनेस स्किल्स का नतीजा है.
Credit: Pinterestहैंडमेड लव का जादू
तान्या का ब्रांड 'हैंडमेड विथ लव बाय तान्या' हैंडबैग्स, साड़ियों और हाथ से बनीं चीजों के लिए मशहूर है, जिसे उन्होंने सिर्फ 500 रुपये से शुरू किया था.
Credit: Pinterestसोशल मीडिया स्टार
25 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ तान्या सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जहां वह फैशन, ट्रैवल और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करती हैं.
Credit: Pinterestफैन बेस का टेस्ट
तान्या की विशाल फैन फॉलोइंग बिग बॉस 19 में उनकी ताकत है, लेकिन क्या यह उन्हें शो में आगे ले जाएगा, यह देखना बाकी है.
Credit: Pinterestमहाकुंभ से चर्चा तक
महाकुंभ 2025 के दौरान तान्या का एक भावुक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने स्टैम्पेड के दौरान पीड़ितों की मदद की बात साझा की थी.
Credit: Pinterestमल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी
मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विजेता, TEDx स्पीकर और सामाजिक कार्यकर्ता तान्या मित्तल बिग बॉस में ग्लैमर, ड्रामा और प्रेरणा का मिश्रण ला रही हैं.
Credit: Pinterest