menu-icon
India Daily

Housefull 5: 'मैंने अच्छे-खासे पैसे लिए...', 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार ने कितनी फीस ली? इस सवाल पर एक्टर ने दे दिया ये जवाब

मुंबई में हुए 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सभी स्टार्स मौजूद थे. इस दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से पूछा कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी फीस ली. इस पर अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'मैंने पैसे लिए होंगे तो तुझे क्यों बताऊं? तू मेरा भतीजा लगता है क्या?' फिर उन्होंने मजाक में पूछा, 'क्या तू मुझ पर रेड डालने आया है? मैंने पैसे लिए, बहुत अच्छे-खासे लिए.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Housefull 5
Courtesy: social media

Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने अपनी हाजिरजवाबी से सबका दिल जीत लिया. जब उनसे फिल्म की फीस के बारे में पूछा गया, तो उनका मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अक्षय ने अपने अंदाज में जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा.

क्या बोले अक्षय कुमार?

मुंबई में हुए 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सभी स्टार्स मौजूद थे. इस दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से पूछा कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी फीस ली. इस पर अक्षय ने हंसते हुए कहा, 'मैंने पैसे लिए होंगे तो तुझे क्यों बताऊं? तू मेरा भतीजा लगता है क्या?' फिर उन्होंने मजाक में पूछा, 'क्या तू मुझ पर रेड डालने आया है? मैंने पैसे लिए, बहुत अच्छे-खासे लिए.' उनका यह जवाब इतना मजेदार था कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

'हाउसफुल 5' की बात

'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चंकी पांडे और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे नजर आएंगे. ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे 'हंसी का तूफान' बताया. फिल्म की कहानी एक क्रूज पर सेट है, जिसमें ढेर सारा हंसी-मजाक और गलतफहमियों का तड़का होगा.

क्या है खास?

हाउसफुल सीरीज अपनी कॉमेडी और बड़े स्टारकास्ट के लिए जानी जाती है. इस बार भी फिल्म में हंसी-मजाक का डबल डोज मिलने की उम्मीद है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने न सिर्फ अपनी हाजिरजवाबी दिखाई, बल्कि फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि पिछली हाउसफुल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.

फीस को लेकर चर्चा

हालांकि अक्षय ने मजाक में अपनी फीस का जिक्र टाल दिया, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये लिए हैं, साथ ही प्रॉफिट में 80% हिस्सा भी मांगा है. फिल्म का कुल बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें से डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स से 140 करोड़ की रिकवरी हो सकती है. बाकी 40 करोड़ का दारोमदार थिएट्रिकल रिलीज पर होगा. अक्षय की यह हाजिरजवाबी उनके फैंस को खूब पसंद आई. अब सबकी नजरें 'हाउसफुल 5' की रिलीज पर टिकी हैं. क्या यह फिल्म पिछली हाउसफुल फिल्मों की तरह सुपरहिट होगी? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.