menu-icon
India Daily

Manushi Chhillar Viral Video: 'चलिए आगे' पैपराजी की किस हरकत पर भड़कीं मानुषी छिल्लर? मुंबई एयरपोर्ट से वायरल वीडियो ने मचाया तुफान

Manushi Chhillar Viral Video: एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनकी पैपराजी के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने मानुषी का समर्थन किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Manushi Chhillar Viral Video
Courtesy: Social Media

Manushi Chhillar Viral Video: मिस वर्ल्ड रह चुकी और जानी मानी एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनकी पैपराजी के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में मानुषी ग्रे और ब्लैक एथलीजर लुक में दिखीं, जिसमें वह स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. अपनी कार में बैठने से पहले, उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे उन्हें पीछे से रिकॉर्ड न करें. वीडियो में उन्हें सख्त लहजे में कहते सुना गया, 'चलिए आगे,' और एक फोटोग्राफर को पीछे से शूटिंग बंद करने के लिए कहा. 

वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने मानुषी का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'मानुषी ने सही किया, पैपराजी को सीमा में रहना चाहिए.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की और उनके कपड़ों पर टिप्पणी की. एक ने लिखा, 'टाइट कपड़े पहनकर ध्यान खींचती हैं और फिर पीछे से फोटो न लेने का नाटक करती हैं.' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'अगर पीछे से तस्वीर लेने से दिक्कत है, तो टी-शर्ट नीचे करके चलो.' कुछ ने उनके कपड़ों को 'नाटक' करार दिया और कहा, 'बॉलीवुड में सब दिखावा है.' 

पैपराजी कल्चर पर भड़कीं एक्ट्रेस

मानुषी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने पैपराजी के व्यवहार पर आपत्ति जताई है. इससे पहले, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, नेहा भसीन, मृणाल ठाकुर और मोना सिंह जैसी हस्तियां भी पैपराजी को अनुचित कोणों से फोटो खींचने के लिए फटकार चुकी हैं. जान्हवी ने खुलासा किया था कि पैपराज़ी उनकी कार का पीछा करते थे और जिम के बाहर टाइट कपड़ों में उनकी तस्वीरें लेते थे. बाद में लोग उन पर 'शरीर दिखाने' का आरोप लगाते थे. मृणाल और मोना ने भी पैपराज़ी की आक्रामकता की आलोचना की थी, खासकर महिला सेलिब्रिटीज के प्रति उनके रवैये को लेकर. 

मानुषी के स्टैंड लेने पर फैंस का रिएक्शन

मानुषी ने जिस तरह साहस और साफगोई के साथ पैपराजी को जवाब दिया, उसकी कई फैंस ने तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'मानुषी ने अपनी निजता की रक्षा करने का हक दिखाया.' यह घटना न केवल उनकी निजता के प्रति जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि सेलिब्रिटीज के सामने पैपराजी की सीमाओं का भी मुद्दा उठाती है. कुछ फैंस ने इसे महिला सशक्तिकरण से जोड़ा और कहा कि सेलिब्रिटीज को भी अपनी सीमाएं तय करने का अधिकार है.