menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 4: फैंस के लिए गुड न्यूज, नहीं लगा 'बिग बॉस ओटीटी 4' पर ताला, जानें शो को लेकर क्या आया नया अपडेट

'बिग बॉस ओटीटी 4' अगस्त 2025 में शुरू होने वाला है. इस बार शो में एक नया ट्विस्ट होगा, जो 'बिग बॉस 19' के लिए माहौल तैयार करेगा. पहले खबर थी कि ओटीटी वर्जन रद्द हो सकता है, लेकिन अब यह पक्का है कि शो जियो हॉटस्टार पर आएगा. यह शो जून की बजाय अगस्त में शुरू होगा और इसमें नए कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ अनोखा देखने को मिलेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss OTT 4
Courtesy: social media

Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. यह शो हमेशा चर्चा में रहता है. लोग इसे पसंद करें या न करें, लेकिन इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है. जब भी यह शो शुरू होता है, सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स की खबरों का तांता लग जाता है. इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 4' और 'बिग बॉस 19' को लेकर कई अफवाहें उड़ीं. कुछ खबरों में कहा गया कि प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच मतभेद के कारण 'बिग बॉस 19' नहीं होगा. साथ ही रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' भी रद्द होने की बात सामने आई थी. लेकिन अब ताजा अपडेट्स ने फैंस को राहत दी है.

'बिग बॉस ओटीटी 4' का नया ट्विस्ट

ताजा खबरों के मुताबिक 'बिग बॉस ओटीटी 4' अगस्त 2025 में शुरू होने वाला है. इस बार शो में एक नया ट्विस्ट होगा, जो 'बिग बॉस 19' के लिए माहौल तैयार करेगा. पहले खबर थी कि ओटीटी वर्जन रद्द हो सकता है, लेकिन अब यह पक्का है कि शो जियो हॉटस्टार पर आएगा. यह शो जून की बजाय अगस्त में शुरू होगा और इसमें नए कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ अनोखा देखने को मिलेगा. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि होस्ट अनिल कपूर होंगे या सलमान खान वापसी करेंगे.

'बिग बॉस 19' की तैयारियां शुरू

'बिग बॉस 19' को लेकर भी अच्छी खबर है. पहले कहा जा रहा था कि चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच विवाद के कारण शो टल सकता है. लेकिन अब खबर है कि यह शो जुलाई 2025 से शुरू होगा और 5.5 महीने तक चलेगा, यानी जनवरी 2026 तक। सलमान खान इस बार भी होस्ट होंगे और जून में प्रोमो शूट शुरू कर सकते हैं. इस बार शो में सिर्फ टीवी और फिल्मी सितारे होंगे, न कि यूट्यूबर्स, जिससे शो का पुराना अंदाज लौट सकता है.

'खतरों के खिलाड़ी 15' का भी अपडेट

रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर भी अफवाहें थीं कि यह रद्द हो सकता है. लेकिन अब चैनल नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में है और शो अगस्त या सितंबर में शुरू हो सकता है. कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम जैसे अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी पहले ही चर्चा में हैं.

क्या है खास?

'बिग बॉस ओटीटी 4' और 'बिग बॉस 19' के साथ फैंस को नए ट्विस्ट और ड्रामे की उम्मीद है. शो का बदला हुआ फॉर्मेट और नए चैनल पर शिफ्ट होने की खबरें इसे और रोमांचक बना रही हैं. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन से सितारे घर में तहलका मचाएंगे.