menu-icon
India Daily

Spirit Controversy: 'अपने फैसले पर टिके रहना...', 'स्पिरिट' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी! जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?

दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म में पहले दीपिका को लीड रोल में लिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Spirit Controversy
Courtesy: social media

Spirit Controversy: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म में पहले दीपिका को लीड रोल में लिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इस बीच दीपिका ने एक इवेंट में 'मुश्किल हालात' का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने फैसलों पर हमेशा कायम रहती हैं.

क्या है विवाद?

'स्पिरिट' में प्रभास के साथ दीपिका को लीड रोल में देखने की तैयारियां थीं. लेकिन फिर खबर आई कि दीपिका ने फिल्म छोड़ दी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका ने 20 करोड़ रुपये की फीस, 8 घंटे की शूटिंग और प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की थी. इसके अलावा कुछ का कहना था कि वह फिल्म के बोल्ड सीन और तेलुगु डायलॉग्स को लेकर सहज नहीं थीं. इन सबके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को फिल्म में लिया, जिन्होंने पहले उनकी फिल्म 'एनिमल' में काम किया था. संदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बिना नाम लिए किसी पर 'गंदा पीआर गेम' खेलने और कहानी लीक करने का आरोप लगाया, जिसे लोग दीपिका से जोड़ रहे हैं.

दीपिका का जवाब

हाल ही में दीपिका स्वीडन के स्टॉकहोम में एक लग्जरी जूलरी ब्रांड के इवेंट में शामिल हुईं. वहां वोग अरबिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा सच और ईमानदारी के साथ चलती हूं. जब भी मुझे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है, मैं अपनी अंतरात्मा की सुनती हूं और वही फैसला लेती हूं, जो मुझे सुकून देता है.' उनके इस बयान को लोग 'स्पिरिट' विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. दीपिका ने साफ कहा कि वह अपने फैसलों पर अडिग रहती हैं, चाहे लोग कुछ भी कहें.

तृप्ति डिमरी की एंट्री

तृप्ति डिमरी ने 'स्पिरिट' में अपनी कास्टिंग की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, 'मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं. संदीप रेड्डी वांगा का धन्यवाद.' फिल्म में वह एक डॉक्टर का किरदार निभाएंगी, जो प्रभास के किरदार से प्यार करती है. यह फिल्म एक तेलुगु एक्शन ड्रामा है, जिसमें प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे.

आगे क्या?

दीपिका ने इस विवाद पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके बयान से साफ है कि वह अपनी पसंद को महत्व देती हैं. वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. दूसरी ओर 'स्पिरिट' की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और तृप्ति के किरदार को लेकर फैंस में उत्साह है. यह विवाद अभी और चर्चा बटोर सकता है.