India Daily Webstory

तलाकशुदा करिश्मा कपूर की नेटवर्थ कितनी है? जानें कहां से होती है कमाई


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/13 15:39:00 IST
karishma_(8)

अक्सर चर्चा में रहती हैं करिश्मा कपूर

    आज भी एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

India Daily
Credit: Social Media
karishma_(2)

17 साल की उम्र में की थी फिल्मों में शुरुआत

    करिश्मा कपूर ने 1991 में सिर्फ 17 साल की उम्र में प्रेम कैदी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.

India Daily
Credit: Social Media
karishma_(7)

एक्ट्रेस ने तोड़ा था स्टीरियोटाइप

    जब कपूर खानदान की लड़कियों का फिल्मों में आना टैबू माना जाता था, करिश्मा ने वो स्टीरियोटाइप तोड़ दिया.

India Daily
Credit: Social Media
karishma_(6)

संजय कपूर से की थी शादी

    2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी.

India Daily
Credit: Social Media
karishma_(1)

फिर कपल का हुआ था तलाक

    करिश्मा कपूर को तलाक के बाद एक आलीशान बंगला और 14 करोड़ के बच्चों के नाम के बॉन्ड मिले थे.

India Daily
Credit: Social Media
karishma

इन लग्जरी कारों का है कलेक्शन

    करिश्मा के पास ऑडी Q7, मर्सिडीज-बेंज GLS, और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी हाई-एंड और लग्जरी कारें हैं.

India Daily
Credit: Social Media
karishma_(4)

इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

    आज करिश्मा कपूर की नेट वर्थ 85 से 90 करोड़ के बीच मानी जाती है.

India Daily
Credit: Social Media
karishma

एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड का हुआ निधन

    करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories