menu-icon
India Daily

Homebound Release Date: ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर फिर दिखेंगे साथ, फिल्म 'होमबाउंड' की रिलीज डेट आउट

बॉलीवुड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है! ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' की रिलीज डेट आखिरकार घोषित हो गया है. मेकर्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल रिलीज की तारीख का ऐलान किया, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Homebound Release Date
Courtesy: social media

Homebound Release Date: बॉलीवुड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है! ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'होमबाउंड' की रिलीज डेट आखिरकार घोषित हो गया है. मेकर्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल रिलीज की तारीख का ऐलान किया, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर नीरज घायवान द्वारा निर्देशित यह ड्रामा फिल्म ईशान, जान्हवी और विशाल जेठवा के लीड रोल्स के साथ आ रही है. फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ईशान ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, 'नो फीलिंग इज फाइनल. #होमबाउंड 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वर्ल्डवाइड.' इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'ग्लोबल रिकग्निशन के साथ ये फिल्म जरूर देखनी है, इंतजार नहीं हो रहा!' दूसरे ने कहा, 'याय! आखिरकार ईशान और जान्हवी की जोड़ी फिर से.' माहेप कपूर ने ताली और लव इमोजी शेयर किए, जबकि फिल्ममेकर जोया अख्तर ने लिखा, 'कैन्ट वेट!' सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया है.

ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर फिर दिखेंगे साथ

'होमबाउंड' उत्तर भारत के एक छोटे से गांव की कहानी है, जहां दो बचपन के दोस्त शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) पुलिस की नौकरी के लिए संघर्ष करते हैं. ये दोनों मुस्लिम और दलित समुदाय से हैं, जो समाज की भेदभावपूर्ण व्यवस्था से जूझते हुए सम्मान और बेहतर जिंदगी की तलाश में हैं. लेकिन सपने के करीब पहुंचने पर उनकी दोस्ती पर खतरा मंडराने लगता है. जान्हवी कपूर चंदन की क्रश सुधा का रोल निभा रही हैं, जो कहानी में इमोशनल गहराई जोड़ती हैं. स्क्रिप्ट श्रिधर दुबे, नीरज घायवान और वरुण ग्रोवर ने लिखी है. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा ने किया है. हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.

78वें कैन फिल्म फेस्टिवल फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

यह फिल्म इंटरनेशनल स्तर पर पहले ही तारीफ बटोर चुकी है. मई 2025 में 78वें कैन फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में इसकी वर्ल्ड प्रीमियर हुई, जहां इसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. दर्शक भावुक हो गए और डायरेक्टर नीरज ने करण जौहर के साथ इमोशनल हग शेयर किया. ईशान, विशाल और जान्हवी ने स्टेज पर ग्रुप हग किया. वैरायटी मैगजीन ने इशान और विशाल की परफॉर्मेंस को 'एंडियरिंग एंड अनप्रेडिक्टेबल' बताया. 'पावरफुल पब्लिक डॉक्यूमेंट' कहा, जो भारत के जाति सिस्टम और मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटीज की जद्दोजहद को दिखाता है.