Vicky Jain Hospitalized: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी खुशखबरी के लिए नहीं. 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर को विक्की के अच्छे दोस्त और टीवी एक्टर समर्थ जुरेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैंस इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं और विक्की के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं.
समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंकिता भी विक्की के बेड के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. समर्थ ने मजाकिया अंदाज में विक्की से बात की और कहा कि वे दो घंटे बाद बाहर मिलेंगे. यह वीडियो 13 सितंबर 2025 को शेयर किया गया, जो विक्की की हालत को अपडेट करने के लिए था. हालांकि, वीडियो में विक्की की बीमारी के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं बताई गईं, लेकिन खबरों के मुताबिक विक्की को रातोंरात अस्पताल ले जाना पड़ा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी पसली की हड्डी टूट गई है, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ी.
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हॉस्पिटल में एडमिट
अंकिता और विक्की की जोड़ी को दर्शक 'बिग बॉस 17' से ही पसंद करने लगे थे, जहां दोनों ने साथ में हिस्सा लिया था. शो के बाद भी वे कई रियलिटी शोज जैसे 'लाफ्टर चेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आ चुके हैं. विक्की, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन हैं, अपनी स्मार्टनेस और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. उनकी फैमिली का कोयला बिजनेस करीब 100 करोड़ का है और पर्सनल नेट वर्थ 130 करोड़ बताई जाती है. अंकिता और विक्की ने 2021 में शादी की थी और उनका रिश्ता हमेशा से ही मजबूत रहा है.
इस घटना के बाद अंकिता के दोस्तों और फैमिली में चिंता की लहर दौड़ गई है. समर्थ जुरेल, जो 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं, विक्की के क्लोज फ्रेंड हैं. वीडियो में समर्थ का हल्का-फुल्का अंदाज देखकर लगता है कि विक्की की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर वे अभी अस्पताल में ही हैं. फैंस सोशल मीडिया पर #GetWellSoonVicky जैसे हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं. कई लोग कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि आखिर विक्की की पसली कैसे टूटी? कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह किसी एक्सीडेंट या चोट की वजह से हुआ, लेकिन ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है.