menu-icon
India Daily

10 करोड़ की डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं अशनीर ग्रोवर? कुक को लेकर बिजनेसमैन के घर पहुंची फराह खान, खुली पोल!

'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर इन दिनों सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए अशनीर के दिल्ली स्थित आलीशान घर का दौरा किया. उनके साथ पॉपुलर कुक दिलीप भी थे, जिनकी मजेदार बातें वीडियो को हिट बना रही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ashneer Grover House
Courtesy: social media

Ashneer Grover House: रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर इन दिनों सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए अशनीर के दिल्ली स्थित आलीशान घर का दौरा किया. उनके साथ पॉपुलर कुक दिलीप भी थे, जिनकी मजेदार बातें वीडियो को हिट बना रही हैं. इस विजिट के दौरान वायरल हो चुके 10 करोड़ रुपये के डाइनिंग टेबल की सच्चाई सामने आई, जो दर्शकों को हंसाने और हैरान करने वाली साबित हुई.

फराह खान और दिलीप जैसे ही अशनीर के घर पहुंचे, तो घर की शानदार सजावट ने सबको प्रभावित कर दिया. घर की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसमें स्पेशियस लिविंग रूम, फैमिली पोर्ट्रेट्स, लग्जरी फर्नीचर और मॉडर्न डिजाइन शामिल हैं. फराह ने जैसे ही एंट्री की, वे सीधे डाइनिंग टेबल की ओर बढ़ गईं और पूछा, 'क्या यह वाकई 10 करोड़ का टेबल है?' अशनीर ने हंसते हुए इसकी पूरी कहानी सुनाई.

10 करोड़ की डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं अशनीर ग्रोवर?

उन्होंने बताया कि यह अफवाह मीडिया की गलती से फैली. असल में टेबल का वजन 150 किलोग्राम है, लेकिन किसी ने इसे 150K रुपये समझ लिया. फिर डॉलर में कन्वर्ट करके 1 करोड़ का आंकड़ा बना और एक हिंदी अखबार ने जीरो जोड़कर इसे 10 करोड़ बता दिया. फराह ने जोरदार हंसी के साथ कहा, 'तो यह 10 करोड़ का टेबल नहीं है!' अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर भी इस पर मजे लेते नजर आए.

वीडियो में फराह ने अशनीर के घर का पूरा टूर दिखाया. किचन सफेद और लकड़ी के थीम में था, जहां अशनीर ने बताया कि वे थोड़े OCD वाले हैं और चीजें जगह पर न हों तो परेशान हो जाते हैं. होम बार में अशनीर के पिता की फोटो लगी थी, जो उनके लिए खास यादगार है. फैमिली रूम को फराह ने सबसे पसंदीदा बताया. दिलीप ने माधुरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित समझ लिया, जिस पर सब हंस पड़े. दिलीप ने कहा, 'एक दो तीन गाने वाली माधुरी दीक्षित लग रही हैं, लेकिन थोड़ी अलग!' अशनीर, जो भारत पे के को-फाउंडर रह चुके हैं, अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.