नई दिल्ली: 'द फैमिली मैन', '99' और 'शोर इन द सिटी' जैसी फिल्में और वेब सीरीज देने वाले राज एंज डीके एक बार फिर दर्शकों के लिए एक सरप्राइज लेकर आ रहे हैं. इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, मेकर्स ने इनकी एक्साइटेड को डबल कर दिया है. दरअसल, इनकी आनेवाली वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में एक्शन और कॉमेडी का डबल डोज होगा. बता दें कि 'गन्स एंड गुलाब्स' में राजकुमार राव और दुलकर सलमान लीड रोल में हैं. वहीं, दिगवंत एक्टर सतीश कौशिक को ट्रेलर में देख फैंस की आंखें भर आईं.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=pgEiBaF2mHA[/youtube-video]
यह भी पढ़ें- 'कमांडो' के प्रमोशन के दौरान बिगड़ी Adah Sharma की तबीयत, अस्पताल में एडमिट हुईं एक्ट्रेस
वेब सीरीज में किसका क्या रोल है
Guns and Gulaabs के ट्रेलर की शुरुआत ही होती है एक्शन और कॉमेडी सीन से. इसके बाद दिवंतग एक्टर सतीश कौशिक की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है और कहते हैं- गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है. इसी के साथ गांची के रोल में सतीश कौशिक नजर आते हैं.
इस सीरीज में दुलकर सलमान एक फैमिली मैन अर्जुन के रोल में हैं और गुलशन देवैया आत्माराम के रोल में काफी इंटेंस दिख रहे हैं. और आखिरी में पाना टीपू यानी राजकुमार राव की जोरदार एंट्री होती है.
कब और कहां देख सकते हैं?
बता दें कि यह वेब सीरीज 18 अगस्त 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.