menu-icon
India Daily

Gauhar Khan Birthday: कभी रैंप पर फटी ड्रेस, तो कभी सरेआम पड़ा थप्पड़! जन्मदिन पर याद करें गौहर खान की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी

Gauhar Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. मॉडलिंग से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक का सफर तय करने वाली गौहर अपने करियर में कई विवादों का हिस्सा भी बनीं. कभी रैंप पर ड्रेस फटने की घटना ने सुर्खियां बटोरीं तो कभी रियलिटी शो में सरेआम थप्पड़ खाने से वे चर्चा में आ गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gauhar Khan Birthday
Courtesy: Social Media

Gauhar Khan Birthday: टीवी व फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान का जन्म 23 अगस्त 1983 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गौहर ने जल्द ही खुद को फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बना लिया. उन्होंने 2002 में मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. मॉडलिंग में लंबे संघर्ष के बाद गौहर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा.

गौहर खान के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई और 2002 से 2006 तक उन्होंने कई बड़े फैशन शो में हिस्सा लिया था. इसी दौरान एक बार रैंप वॉक करते समय उनकी ड्रेस फट गई थी. उस वक्त कई मॉडल्स इस स्थिति से घबरा जातीं, लेकिन गौहर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना रैंप वॉक पूरा किया था. इस घटना ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया और उनकी प्रोफेशनलिज्म की जमकर तारीफ हुई थी.

जब गौहर खान को पड़ा था सरेआम थप्पड़

गौहर खान का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा. सबसे चर्चित विवाद उस वक्त हुआ जब एक रियलिटी शो के दौरान उन्हें मोहम्मद अकिल मलिक नाम के शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. शो में मौजूद सैकड़ों लोगों के सामने इस शख्स ने गौहर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की और जब एक्ट्रेस ने विरोध किया, तो उसने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. उसने कहा, 'तुम मुस्लिम हो, इतने छोटे कपड़े कैसे पहन सकती हो? मुस्लिम होकर घटिया गानों पर डांस करना तुम्हें शोभा नहीं देता.' इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

फिल्मों और वेब सीरीज से कमाया नाम

गौहर खान ने 2009 में 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म 'इशकजादे' से मिली थी. इस फिल्म के गाने 'छोकरा जवां रे' और 'झल्ला वाले' में उनके डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावा, गौहर खान विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' में भी नजर आईं.
वेब सीरीज की दुनिया में भी उन्होंने शानदार काम किया. अमेजन प्राइम की चर्चित सीरीज 'तांडव' में उनके अभिनय को खूब सराहा गया.

गौहर खान टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विजेता भी रह चुकी हैं. इस शो ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ गौहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं.