menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, चमोली के थराली में एसडीएम आवास और कई घर मलबे में दबे, एक शख्स की मौत की आशंका

पास के सागवाड़ा गांव में, खबरों के अनुसार, मलबे में दबी एक बच्ची की मौत की आशंका है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बचाव और राहत अभियान शुरू होते ही स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Chamoli cloudburst
Courtesy: X

Chamoli cloudburst: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. शुक्रवार आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से हालात भयावह हो गए. भारी बारिश के कारण अचानक मलबा बहने लगा, जिससे एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घर पूरी तरह प्रभावित हो गए. इस घटना में एक युवती मलबे में दबने की खबर भी सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

बादल फटने की वजह से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल है. मलबे के तेज बहाव ने सड़कों को तालाब में बदल दिया और तहसील परिसर में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस घटना के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं.

राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. प्रभावित क्षेत्रों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

मलबे में दबी एक बच्ची

पास के सागवाड़ा गांव में, खबरों के अनुसार, मलबे में दबी एक बच्ची की मौत की आशंका है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बचाव और राहत अभियान शुरू होते ही स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए. चेपदाओन बाजार में कुछ दुकानें भी मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं तथा एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिससे आपातस्थिति और भी गंभीर हो गई है. स्थानीय लोग प्रशासन की टीम के साथ मिलकर बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. भारी बारिश से थराली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, 'जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.'

एक और बड़ी आपदा!

उत्तरकाशी के धराली आपदा के बाद हर्षिल घाटी में बनी कृत्रिम झील बड़ी तबाही मचा सकती है. दरअसल, यमुना नदी में स्यांचट्टी के पास बनी कृत्रिम झील विकराल रूप धारण करती जा रही है. यह झील 'वॉटर बम' बनती जा रही है. होटल हों या घर, सब कुछ पानी में डूबा हुआ है. चार मंजिला कालिंदी होटल की तीन मंजिलें पानी में डूबी हुई हैं. पास की पुलिस चौकी की एक मंजिल भी पानी में डूबी हुई है. पहले यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालु यहीं बने पुल से होकर जाते थे. लेकिन कृत्रिम झील के कारण पुल भी पूरी तरह डूब गया है.