menu-icon
India Daily

धुरंधर से दलदल तक… इस हफ्ते ये मूवीज OTT पर दे रही हैं दस्तक, वीकेंड रहेगा शानदार

29 जनवरी से 30 जनवरी में कुछ मूवी ओटीटी पर एंट्री मार रही हैं. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको इस वीकेंड कुछ नया ढूंढने की जरूरत न पड़े.

Shilpa Shrivastava
धुरंधर से दलदल तक… इस हफ्ते ये मूवीज OTT पर दे रही हैं दस्तक, वीकेंड रहेगा शानदार
Courtesy: India Daily Live

नई दिल्ली: वीकेंड शुरू ही होने वाला है और जनवरी खत्म होने वाला है. साल के पहले ही महीने में एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई जबरदस्त एंट्रीज देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ सनी देओल की बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. वहीं, OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए एक जबरदस्त लाइनअप तैयार कर रखा है. चाहें रोमांस हो या ड्रामा, यहां सबकुछ मिल जाएगा. 

ओटीटी पर आज से कई मूवीज दस्तक दे रही हैं, जिनमें से एक बेहद ही चर्चित मूवी धुरंधर भी है. वहीं, लोगों के बीच लोकप्रिय लव सीरीज ब्रिजर्टन का सीजन 4 भी नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस वीकेंड आप ये सभी मूवीज और सीरीज निपटा सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि 29 जनवरी और 30 जनवरी को, कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज ओटीटी पर एंट्री मार रही हैं. 

ब्रिजर्टन सीजन 4:

नेटफ्लिक्स की रोमांटिक वेब सीरीज ब्रिजर्टन सीजन 4 का पार्ट 1 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. भारतीय समय के अनुसार, इसे दोपहर 1.30 बजे से स्ट्रीम किया जा सकेगा. यह सीजन पुराने जमाने की एक अलग दुनिया, टन की कहानी दिखाता है. इस बार, कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अब तक कुंवारा रहा है.

चैंपियन: 

तेलुगु पीरियड स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म चैंपियन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है. सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद, यह फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है.

धुरंधर: 

2025 की सबसे बड़ी हिट, स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर कल यानी 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस मूवी में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार मौजूद हैं. इसका दर्शकों को ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार था. 

दलदल: 

भूमि पेडनेकर के साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा दलदल अपने ट्रेलर के साथ धूम मचा रही है. यह कल यानी 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे अमित राज गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. यह विश्व धामिजा के बेस्ट-सेलिंग नॉवेल भिंडी बाजार पर आधारित है. जिन्हें सस्पेंस और डार्क कहानियां पसंद हैं उनके लिए यह मूवी कमाल की रहने वाली है. 

सर्वम माया: 

यह मलयालम सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म है, जो 30 जनवरी से जियोहॉस्टार पर स्ट्रीम करेगी. यह मूवी निविन पॉली के लिए एक जबरदस्त वापसी मानी जा रही है. इसे अखिल सत्यन ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.