मुंबई: 'बॉर्डर 2' फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले कुछ दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मजबूत कास्ट वाली यह वॉर ड्रामा दर्शकों को भावुक कर रही है. फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के बहादुर सैनिकों की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म के कई सीन थिएटर्स में दर्शकों की आंखें नम कर रहे हैं. खासकर अहान शेट्टी का नेवी ऑफिसर वाला किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उनके समुद्र में युद्ध लड़ते हुए के सीन इमोशनल और दमदार लगते हैं. लेकिन अब एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हंसने और साथ ही थोड़ा निराश भी कर दिया है.
Border 2 behind the scene .
— Akshay verma (@Vrmakshay1) January 28, 2026
लगा था समुद्र में जंग छिड़ी हुई है पर यहां तो स्विमिंग पूल पर ही जंग छिड़ी हुई है।
Credited – Orginal Creater pic.twitter.com/56M8PEFadH
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अहान शेट्टी का वह पावरफुल वॉर सीन, जो फिल्म में समुद्र में शूट लगता है, असल में एक स्विमिंग पूल में फिल्माया गया था. क्लिप में अहान एक मेटल स्ट्रक्चर पर खड़े हैं, जो जहाज का हिस्सा दिखाने के लिए बनाया गया है. मेकअप आर्टिस्ट उनके चेहरे पर खून और जख्मों का मेकअप लगा रहे हैं. फिर कैमरा ज़ूम आउट होता है और पता चलता है कि चारों तरफ पानी स्विमिंग पूल का है. नीले क्रोमा स्क्रीन से घिरा सेट है, जिसकी मदद से बाद में VFX से समुद्र का इफेक्ट जोड़ा गया.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन मजेदार है. कई लोग हंस रहे हैं और मेकर्स से गुजारिश कर रहे हैं कि ऐसे BTS वीडियो न डालें, क्योंकि इससे फिल्म के इमोशंस पर असर पड़ता है. एक यूजर ने लिखा- 'अरे ऐसे वीडियो मत डालो, इमोशंस की वाट लग जाती है प्लीज!' वहीं दूसरा बोला- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि दुश्मन स्विमिंग पूल में अटैक करेगा.' कोई कह रहा है, 'सारे इमोशंस खत्म हो गए,' तो कोई लिख रहा है- 'मेरे आंसू वापस दो, अहान शेट्टी!'
फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह और टीम ने VFX का इस्तेमाल करके सीन को रियलिस्टिक बनाया है, जो आज की सिनेमा में आम बात है. लेकिन फैंस का कहना है कि फिल्म देखते वक्त जो जज्बा और रियलिज्म महसूस होता है, वह BTS देखकर थोड़ा कम हो जाता है. फिर भी 'बॉर्डर 2' का क्रेज कम नहीं हुआ है. दर्शक इसे देशभक्ति और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण बता रहे हैं. अहान शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी की विरासत को आगे बढ़ाया है. मूल 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी का किरदार यादगार था और अब बेटे ने नेवी की भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीत लिया है.