मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने दूसरे बेटे का नाम यशवीर रखा है. यह खुशखबरी 28 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां भारती ने नामकरण समारोह की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं. 19 दिसंबर 2025 को भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. बच्चे का जन्म थोड़ी मेडिकल इमरजेंसी के बाद हुआ, लेकिन अब सब कुछ ठीक है. पहले से ही उनके पास एक प्यारा बेटा लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया है, जिसे सब गोला कहकर बुलाते हैं.
गोला का जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था. अब परिवार में चार सदस्य हो गए हैं – भारती, हर्ष, गोला और छोटा यशवीर (जिसे प्यार से काजू भी कहते हैं) नामकरण की तस्वीरों में भारती ने नवजात के चेहरे को बेबी इमोजी से छिपाया रखा है, ताकि बच्चे की प्राइवेसी बनी रहे. एक फोटो में गोला अपने छोटे भाई को गोद में लिए मुस्कुरा रहा है, जो बहुत क्यूट लग रहा है. भारती ने लाल सलवार सूट पहना था, जबकि हर्ष और गोला ने एक जैसे लैवेंडर (बैंगनी) कुर्ते पहने थे.
पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ 'यशवीर' लिखा था. यशवीर नाम का मतलब बहुत सुंदर है – 'यश' का अर्थ है कीर्ति या प्रसिद्धि और 'वीर' का अर्थ है बहादुर या हीरो. यानी "कीर्ति का वीर" या "फेम का हीरो" यह नाम बच्चे के मजबूत और सफल भविष्य की कामना करता है. पोस्ट शेयर होते ही फैंस और सेलेब्स ने ढेर सारा प्यार बरसाया. टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने कमेंट किया – "अति सुंदर". ईशा सिंह और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी दिल वाले इमोजी और नजर उतारने वाले इमोजी डाले.
बता दें कि भारती और हर्ष की जोड़ी 2009 में कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिली थी. हर्ष लेखक थे और भारती परफॉर्मर. दोस्ती से प्यार हुआ और 2017 में गोवा में शादी की. दोनों यूट्यूब पर "LOL (Life of Limbachiyaa’s)" चैनल चलाते हैं, जहां प्रेग्नेंसी, पोस्टपार्टम और फैमिली लाइफ की वीडियो शेयर करते हैं.