menu-icon
India Daily

कब आएगा धुरंधर पार्ट 2 का टीजर? फिल्म में दिखेगी नई टक्कर, आ गया सबसे बड़ा अपडेट

रणवीर सिंह की धुरंधर की सफलता के बाद पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अर्जुन रामपाल विलेन बनेंगे और टीजर जल्द आने की चर्चा है. फैंस की उत्सुकता चरम पर है.

Kanhaiya Kumar Jha
कब आएगा धुरंधर पार्ट 2 का टीजर? फिल्म में दिखेगी नई टक्कर, आ गया सबसे बड़ा अपडेट
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना ली है. 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी इस फिल्म के बाद दर्शकों की नजर अब धुरंधर पार्ट 2 पर टिकी है. अभी तक न तो टीजर रिलीज हुआ है और न ही मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सामने आए एक अपडेट ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

धुरंधर ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में शानदार कमाई की और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. रणवीर सिंह के दमदार एक्शन और कहानी की गंभीरता ने फिल्म को खास बना दिया. समीक्षकों ने भी इसे हाल के वर्षों की बेहतरीन फिल्मों में गिना. इसी सफलता के चलते मेकर्स ने इसके दूसरे भाग की तैयारी शुरू कर दी, जिससे फैंस को आगे की कहानी देखने की उम्मीद जगी है.

टीजर रिलीज को लेकर चर्चा

रेडिट पर वायरल एक पोस्ट के अनुसार, धुरंधर 2 का टीजर 31 जनवरी को रिलीज किया जा सकता है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर जल्द ही दर्शकों को पहली झलक दिखा सकते हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मुख्य खलनायक की भूमिका में अर्जुन रामपाल!

धुरंधर पार्ट 2 में अर्जुन रामपाल के किरदार को लेकर खास चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बार वह मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे. पहले पार्ट में अर्जुन रामपाल का रोल सीमित था, जहां उन्होंने मुंबई आतंकी हमले से जुड़े हैंडलर का किरदार निभाया था. दूसरे भाग में उनका स्क्रीन टाइम बढ़ सकता है और रणवीर सिंह के साथ आमना सामना देखने को मिलेगा.

अक्षय खन्ना की बैकस्टोरी

पहले पार्ट में अक्षय खन्ना का किरदार मारा जा चुका था, लेकिन धुरंधर 2 में उनकी मौजूदगी किसी नए अंदाज में हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार उनके किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी. इससे कहानी को और गहराई मिलने की उम्मीद है. फैंस लंबे समय से अक्षय खन्ना के किरदार से जुड़े सवालों के जवाब चाहते थे, जो अब मिल सकते हैं.

रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर

धुरंधर 2 के 19 मार्च को रिलीज होने की चर्चा है. इसी दिन यश की फिल्म टॉक्सिक भी सिनेमाघरों में आने वाली है. टॉक्सिक एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसे गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में रणवीर सिंह और यश की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.