नई दिल्ली: बिग बॉस का फिनाले अब खत्म हो चुका है. शो के खत्म होने के साथ ही हमें बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर भी मिल चुका है. इस बार शो के विनर एल्विश यादव बने हैं और विनर बनने के साथ ही उन्होंने शो के एक फॉर्मेट को भी चेंज कर दिया. लोगों को लगता था कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कभी शो नहीं जीत सकती है लेकिन राव साहब वो नाम हैं जिन्होंने इस बात को भी पलट दिया और वह शो के विजेता बने. इससे इस बात का साफ पता चलता हैं कि एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है क्योंकि फैंस ने भी इन्हें भर-भर के प्यार दिया है. हालांकि, विनर बनने से पहले भी एल्विश यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए थे लेकिन अब विनर बनने के बाद तो उनके नाम पर लोगों ने ट्वीट करने के साथ उन्हें शुभकामनाएं देना भी शुरू कर दिया है.
एल्विश यादव ने हाथों में उठाई ट्रॉफी-
History created!! #sys
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) August 14, 2023
Congratulations - #ElvishYadav #ElvishArmy𓃵#ElvishYadav𓃵 #BBOTT2GrandFinale#BiggBossOTT2Finale
HISTORIC WILDCARD ELVISH#BiggBossOTT2Finale pic.twitter.com/46ivG7TdKa
Winner of the show #ElvishYadav𓃵😭
— ayu🕉️• systum🚩 (@BadassMsdian) August 14, 2023
History created guys
" HISTORIC WILDCARD ELVISH "#ElvishYadav #Abhiya #ElvishArmy𓃵 #BiggBossOTT2Finale #BBOTT2GrandFinale #ElvishBBWinner pic.twitter.com/EpqSce8Yee
Elvish And His mom dad 🫶🥺❣️#ElvishArmy𓃵#ElvishYadav𓃵 #BBOTT2GrandFinale#BiggBossOTT2Finale
— Rao Sahab ( Parody) (@TeamRaoSahab) August 14, 2023
HISTORIC WILDCARD ELVISHpic.twitter.com/RTElo8BuO3