Divya Dutta: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपने बचपन की एक दर्दनाक घटना साझा की है. 1980 के दशक में पंजाब में उग्रवाद के दौरान उन्हें किडनैप की धमकी मिली थी. ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 47 साल की एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में उस दौर को याद किया, जब राज्य में तनाव चरम पर था.
दिव्या ने बताया कि उस समय पंजाब में विद्रोह का माहौल था. कुछ स्थानीय लोग, जो परिचित थे, स्थिति का फायदा उठाते थे. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर गलत हरकतें करते थे. ऐसा ही एक व्यक्ति था, जिसने हमारे घर धमकी भरा पत्र भेजा.' यह पत्र उनके परिवार के लिए सदमे जैसा था.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि धमकी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक धोखेबाज था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया की, 'वह पत्र एक फरेब था,' इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार को स्थानीय समुदाय का साथ मिला. दिव्या ने बताया, 'लोग हमारे लिए खड़े हुए. यह छोटे शहरों की ताकत है कि वहां आप अकेले नहीं होते.' दिव्या ने छोटे शहरों के मजबूत समुदाय की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मेरी मां अकेली थीं, लेकिन पूरा मोहल्ला उनके साथ था. रिश्तेदार और पड़ोसी हर कदम पर साथ खड़े थे. यह एक खूबसूरत एहसास था.' इस घटना ने उन्हें समुदाय की एकता का महत्व सिखाया.
1980 का दशक पंजाब के लिए मुश्किल समय था. उग्रवाद ने कई परिवारों को प्रभावित किया. दिव्या का अनुभव उस दौर की अस्थिरता को दर्शाता है, जब डर और अनिश्चितता आम थी. फिर भी, उनके परिवार ने हिम्मत और समुदाय के सहयोग से इस संकट का सामना किया.
दिव्या ने 1994 में ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘बदलापुर’, ‘लुटेरा’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें खूब वाहवाही दिलाई. हाल ही में ‘छावा’ में उन्होंने सोयराबाई की भूमिका निभाई. खबर है कि वह जल्द ही ‘नास्तिक’ फिल्म में नजर आएंगी, हालांकि इसकी जानकारी अभी सीमित है.