menu-icon
India Daily

'आओ, मैं अकेला हूं, गले लगाओ, और मुझे चूम लिया', बेंगलुरु में शख्स ने सरेआम 2 महिलाओं को किया किस, दी धमकी

Man Kisses Women: 6 जून की रात दो महिलाओं को जबरन चूमने के आरोप में पुलिस ने 37 साल के एस. मदन को गिरफ्तार किया है. बनासवाड़ी का निवासी मदन अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. उसने बताया कि वह 6 जून की शाम अपने बच्चे और दोस्त के साथ मिल्टन पार्क में थी. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Man Kisses Women
Courtesy: Social Media

Man Kisses Women: पूर्वी बेंगलुरु के पुलकेशीनगर में 6 जून की रात दो महिलाओं को जबरन चूमने के आरोप में पुलिस ने 37 साल के एस. मदन को गिरफ्तार किया है. बनासवाड़ी का निवासी मदन अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने उसे मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया. 41 साल के एक गृहिणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि वह 6 जून की शाम अपने बच्चे और दोस्त के साथ मिल्टन पार्क में थी. 

चौंककर वह चिल्लाई और सुरक्षित जगह पर भागी, उन्होंने कहा, 'मैं टहल रही थी, मेरा बच्चा खेल रहा था. अचानक एक अजनबी ने मेरा रास्ता रोका. उसकी नजरों से डर लगा, मैं पेड़ के पीछे छिपी, लेकिन वह पीछे आया. उसने कहा, 'आओ, मैं अकेला हूं, गले लगाओ, और मुझे चूम लिया.'

दूसरी महिला पर भी हमला

मदन ने उसी रात मिल्टन स्ट्रीट पर 28 साल की एक दूसरी महिला को भी निशाना बनाया. दोनों घटनाएं 100 मीटर की दूरी पर हुईं. दूसरी पीड़िता के होंठ चोटिल हो गए. उसने शोर मचाया तो मदन भाग गया. पीड़िता ने अपने पति को बुलाया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पीड़िता के अनुसार, मदन ने धमकी दी, 'पुलिस में शिकायत कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं किसी से नहीं डरता.' उसने कन्नड़ में चिल्लाते हुए यह बात कही. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. होयसला पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज करने को कहा.

सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपी

पुलकेशीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मदन को बनासवाड़ी के उसके घर से पकड़ा. पुलिस के अनुसार, वह उस दिन बीएमटीसी बस से आया और दूसरी बस से लौटा, जिससे उसे ट्रेस करना आसान हुआ. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मदन ने स्टेशन पर हंगामा किया, बिना कारण चिल्लाया और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की.'

मदन अविवाहित है और अपने माता-पिता व छोटी बहन के साथ रहता है. उसने पहले एक निजी कंपनी में काम किया, लेकिन चिंता और अवसाद का इलाज शुरू होने के बाद नौकरी छोड़ दी. उसके परिवार ने पुलिस को यह जानकारी दी.