Motorola Edge 60 Launched In India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 लॉन्च कर दिया है. एज 60स्मार्टफोन का नया वेरिएंट काफी दमदार है. इस फोन में दमदार प्रोसेसर से लेकर शानदार डिस्प्ले भी दिया गया है. अगर आपका बजट 26,000 रुपये से कम है तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
मोटोरोला एज 60 की भारत में कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹25,999 है. इसकी सेल 17 जून दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ई-स्टोर और रिलायंस डिजिटल जैसे चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.
लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसे सीमित समय के लिए ₹24,999 में खरीदा जा सकेगा. इसे पैनटोन जिब्राल्टर सागर और पैनटोन शेमरॉक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्प्ले: 6.67 इंच का 1.5के पोलेड क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन और स्मार्ट वॉटर टच 3.0 सपोर्ट के साथ आता है.
प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट है जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड हेलो यूआई पर चलता है. कंपनी तीन साल के ओएस अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देगा.
कैमरा: फोन में तीन कैमरा है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी: फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 68 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
अन्य फीचर्स: आईपी68/आईपी69 रेटिंग, एमआईएल-एसटीडी-810एच मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी, मोटोएआई 2.0 टूल्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.