menu-icon
India Daily

Dipika Kakar: नहाने के 10-15 मिनट बाद तक क्यों किसी से बात नहीं करती दीपिका कक्कड़? बताए इलाज के साइड इफेक्ट्स

Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में इलाज के साइड इफेक्ट्स पर खुलकर बात की और बताया कि बाल झड़ना उनके लिए बेहद डरावना अनुभव है. हालांकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स फिलहाल सामान्य आई हैं, लेकिन वह इस सफर को बेहद कठिन बता रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dipika Kakar
Courtesy: Social Media

Dipika Kakar: टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. इस साल मई में उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था. तब से वह अपने फैंस को लगातार व्लॉग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जानकारी देती रही हैं. हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो साझा कर इलाज के साइड इफेक्ट्स और खासकर बाल झड़ने की समस्या को लेकर अपना दर्द व्यक्त किया है.

दीपिका ने अपने व्लॉग में कहा, 'मैंने आज पूरा दिन आराम किया क्योंकि मैं बहुत उदास थी. इसके साइड इफेक्ट्स तो हैं, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है. बस बालों का झड़ना बहुत डरावना है. बहुत ज्यादा बाल गिर रहे हैं. मैं जब नहाके आती हूं, तो 10-15 मिनट चुप रहती हूं, किसी से बात नहीं करती क्योंकि बाल बहुत झड़ रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत डरावना है.' उनका कहना है कि हालांकि दवाइयों और इलाज के बाकी असर को उन्होंने सहन करना सीख लिया है, लेकिन बालों का लगातार झड़ना उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ देता है.

इलाज के बाद किस हाल में है दीपिका कक्कड़

फैंस को अपडेट देते हुए दीपिका ने यह भी बताया कि उनकी हालिया रिपोर्ट्स सामान्य आई हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने शोएब के व्लॉग में अपनी रिपोर्ट्स पहले ही शेयर कर दी हैं. जो रिपोर्ट्स हमने 3 महीने के बाद ट्यूमर मार्कर के टेस्ट किए और एलएफटी करवाया, वो सब नॉर्मल आया है. ट्यूमर मार्कर बिल्कुल सामान्य थे, इसलिए डॉक्टर ने अभी एफएपीआई स्कैन न कराने की सलाह दी, बल्कि 2 महीने बाद कराने की सलाह दी. बस इतना ही.' इन रिपोर्ट्स से उनके चाहने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिली है कि फिलहाल उनकी स्थिति कंट्रोल में है.

फैंस के साथ शेयर की हेल्थ अपडेट

मई 2025 में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने कैंसर निदान के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पेट दर्द के चलते जब वह अस्पताल गईं तो यह सामान्य जांच अचानक जीवन-परिवर्तनकारी साबित हुई. उन्होंने लिखा था, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ़्ते हमारे लिए काफ़ी मुश्किल रहे हैं... पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना... और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का एक ट्यूमर है, और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे चरण का घातक (कैंसरयुक्त) है... यह हमारे द्वारा देखे और अनुभव किए गए सबसे कठिन समयों में से एक रहा है!'

जून में दीपिका की 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने बताया कि सर्जरी सफल रही, फिलहाल कैंसर कोशिकाएं नहीं हैं, लेकिन ट्यूमर काफी आक्रामक था और दोबारा लौटने की संभावना बनी हुई है.