menu-icon
India Daily

Weather Update: आखिरी दिनों में भी नहीं कम हो रहा मानसून का तेवर! जानें कैसा रहेगा बिहार समेत इन राज्यों में मौसम का हाल

मानसून अब अपने अंतिम चरण में है. हालांकि जाते-जाते कई राज्यों में मानसून का तेवर साफ नजर आ रहा है. देहरादून में सोमवार को अचानक बादल फटने की वजह से वहां के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. चलिए आज जानते हैं कि क्या है राज्यों में मौसम का हाल.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update
Courtesy: Social Media

Weather Update: मानसून का मौसम खत्म होने से पहले एक बार फिर देश के कई हिस्सों में आफत लेकर आया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर भारत, हाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 18 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

इन राज्यों में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. मौसम विभाग ने 19 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की आशंका है. इससे सड़कें, यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में येलो अलर्ट जारी है. सोमवार देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से कई दुकानें बह गईं. दो लोग लापता हैं, हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है. प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है.

पूर्वोत्तर और दक्षिणई हिस्सों बारिश

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. महाराष्ट्र के कोंकण और विदर्भ में भी 17 सितंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. उत्तरी कर्नाटक में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है. रायचूर जिले में रविवार और सोमवार को हुई बारिश से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए. कई गांवों का संपर्क टूट गया, क्योंकि पुल पानी में डूब गए. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. चेन्नई में 17 सितंबर को हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है. इरोड, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, सलेम और वेल्लोर में भारी बारिश की संभावना है. बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है. खराब मौसम के कारण यात्रा करने से पहले स्थानीय प्रशासन की सलाह जरूर लें.