menu-icon
India Daily

PM Modi 75th Birthday: कूनो पार्क से वाराणसी तक... जानें प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन कैसे बन गया 'राष्ट्रीय पर्व'?

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2014 में पीएम बनने के बाद से उन्होंने हर साल अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाया है. कभी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया, तो कभी दिव्यांगजनों से मिले, चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, वाराणसी और गुजरात में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और यहां तक कि कोविड काल में सेवा और समर्पण अभियान शुरू किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
PM Modi 75th Birthday
Courtesy: Social Media

PM Modi 75th Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर 2025) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने अपने हर जन्मदिन को सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि देशहित और जनसेवा के अवसर के रूप में मनाया है. कभी मां का आशीर्वाद लेकर तो कभी बड़े राष्ट्रीय अभियानों और परियोजनाओं की शुरुआत करके, पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन को ऐतिहासिक बना दिया है.

प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में पीएम मोदी ने गांधीनगर जाकर अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया था. मां ने मिठाई खिलाई और 5001 रुपये भेंट किए, जिसे मोदी ने जम्मू-कश्मीर राहत कोष में दान कर दिया. उसी साल पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया.

2015–2017 में शौर्य, सेवा और सरदार पटेल

2015 में 65वां जन्मदिन पीएम मोदी ने 1965 भारत-पाक युद्ध पर आधारित शौर्यांजलि प्रदर्शनी में शामिल होकर मनाया था. 2016 में 66वें जन्मदिन पर वे गुजरात गए और दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे.  2017 में 67वें जन्मदिन पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर का दौरा किया था.

PM Modi 75th Birthday
PM Modi 75th Birthday Social Media

2018–2020 में वाराणसी से कोरोना काल

2018 में वाराणसी में बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी. 2019 में 69वां जन्मदिन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना के साथ मनाया था. 2020 में कोरोना महामारी के बीच जन्मदिन पर 70 दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे गए और देशभर में सेवा अभियान चलाया गया था.

PM Modi 75th Birthday
PM Modi 75th Birthday Social Media
PM Modi 75th Birthday
PM Modi 75th Birthday Social Media

2021–2023 में वैक्सीनेशन से चीतों की वापसी 

2021 में जन्मदिन पर देश ने ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. 2022 में नामीबिया से आए आठ चीते कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए. पीएम मोदी ने इसे अपना सबसे बड़ा तोहफा बताया. 2023 में 73वें जन्मदिन पर दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया और विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी.

2024 में 100 दिन पूरे और दोहरी खुशी

74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में 26 लाख पीएम आवास घरों का उद्घाटन किया और सुभद्रा योजना की शुरुआत की. इस दिन बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का भी जश्न रहा.

2025 में 75वें जन्मदिन पर नई पहल

इस बार पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में जन्मदिन मनाएंगे. वे यहां महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे और साथ ही PM MITRA टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे. इस योजना का मकसद भारत को वैश्विक टेक्सटाइल हब बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है.

PM Modi 75th Birthday
PM Modi 75th Birthday Social Media

पीएम मोदी का मानना है, 'जन्मदिन व्यक्तिगत जश्न नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए कुछ नया करने का अवसर है.' यही वजह है कि 2014 से लेकर अब तक उनके हर जन्मदिन पर देश को कोई नई सौगात मिली है.