menu-icon
India Daily

16 की उम्र में रचाई शादी, मां बनी और 25 साल की उम्र में सुपरस्टार पति से अलग हुई थी ये हसीना

हम बात कर रहे हैं कि उस बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में जिसने 16 साल की उम्र में शादी कर ली, 17 साल की उम्र में मां बन गई और 25 साल की उम्र में अपने पति से अलग हो गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dimple Kapadia News
Courtesy: social media

Dimple Kapadia News: जिस अभिनेत्री के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसकी ज़िंदगी अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वह रातोंरात स्टार बन गईं और सिर्फ़ 16 साल की उम्र में एक सुपरस्टार से शादी कर ली और 17 साल की उम्र में मां बन गईं. हालांकि बाहर से सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन उनका सफ़र चुनौतियों से भरा रहा. 25 साल की उम्र में ही वह अपने पति से अलग हो गईं. क्या आप उस अभिनेत्री का नाम बता सकते हैं?

16 की उम्र में रचाई शादी

यह अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं, जिन्होंने 16 साल की उम्र में 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से ऋषि कपूर के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. गौरतलब है कि कपाड़िया की खोज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर ने की थी. गौरतलब है कि अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' की रिलीज से ठीक छह महीने पहले, डिंपल, जो सुपरस्टार राजेश खन्ना की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, 1973 में उनसे मिलीं और उनसे शादी कर ली. आईएमडीबी के अनुसार 'आनंद', 'बावर्ची', 'कुदरत' और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर राजेश खन्ना, उनसे 15 साल बड़े थे.

मां बनी और 25 साल की उम्र में सुपरस्टार पति से अलग हुई थी डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बॉबी' एक सुपरहिट फिल्म मानी जाती है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 1.20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 29.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म की सफलता के बावजूद राजेश खन्ना से शादी के कारण डिंपल ने अपनी पहली फिल्म के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था.

डिंपल और राजेश खन्ना की हुई दो बेटियां

सागर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया 17 साल की उम्र में मां बन गईं. उन्होंने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया, जिन्होंने बाद में बॉलीवुड में प्रवेश किया और कई फिल्मों में काम किया. जिन्हें शायद पता न हो, उन्हें बता दें कि डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियां थीं, यानी ट्विंकल खन्ना, जिनका जन्म 1973 में हुआ था और रिंकी खन्ना का जन्म 1977 में हुआ. लेकिन डिंपल कपाड़िया और उनके सुपरस्टार पति राजेश खन्ना के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे. 1982 में, जब डिंपल सिर्फ़ 25 साल की थीं, दोनों अलग हो गए.