menu-icon
India Daily

Uorfi Javed Lip Fillers: लिप फिलर्स हटवाने के बाद हालत हुई खराब! सूजे हुए चेहरे के साथ उर्फी जावेद ने शेयर किया नया वीडियो

सोशल मीडिया सनसनी और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने मंगलवार को एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी झिझक के अपने सूजे हुए चेहरे को दिखाया. यह वीडियो तब आया जब हाल ही में उन्होंने अपनी लिप फिलर्स हटवाने की मेडिकल प्रक्रिया करवाई थी. इस प्रक्रिया के बाद उनके चेहरे पर सूजन के कारण ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाया, लेकिन उर्फी ने अपने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Uorfi Javed Lip Fillers
Courtesy: social media

Uorfi Javed Lip Fillers: सोशल मीडिया सनसनी और अभिनेत्री उर्फी जावेद ने मंगलवार को एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी झिझक के अपने सूजे हुए चेहरे को दिखाया. यह वीडियो तब आया जब हाल ही में उन्होंने अपनी लिप फिलर्स हटवाने की मेडिकल प्रक्रिया करवाई थी. इस प्रक्रिया के बाद उनके चेहरे पर सूजन के कारण ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाया, लेकिन उर्फी ने अपने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "मुझे मेरा नया चेहरा बहुत पसंद है, जो लोग कुछ और कहते हैं, वे सुंदरता को समझते ही नहीं!"

लिप फिलर्स हटवाने के बाद हालत हुई खराब!

उर्फी हमेशा से अपनी अनोखी स्टाइल और बिंदास रवैये के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास से नेटिजन्स का दिल जीत लिया. उनके इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने उनकी हिम्मत की तारीफ की और उनके आत्मविश्वास को सराहा. एक यूजर ने लिखा, "उर्फी, तुम्हारी हिम्मत को सलाम! अपने आप को ऐसे स्वीकार करना हर किसी के बस की बात नहीं." वहीं, दूसरे ने कहा, "तुम असली रोल मॉडल हो, जो खुद को हर रूप में प्यार करती हो."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस उनके इस बेबाक और नेचुरल अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. उर्फी ने हमेशा अपने फैसलों और स्टाइल स्टेटमेंट्स के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं और इस बार भी उन्होंने अपने आलोचकों को चुप करा दिया. उनकी यह खासियत कि वे ट्रोलिंग को नजरअंदाज कर अपने रास्ते पर चलती हैं, उन्हें और भी खास बनाती है.