menu-icon
India Daily

Bobby Deol Bandar First Look: 'कहानी जो बताई नहीं जानी थी...', बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक आउट

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में होगा, जो 4 से 14 सितंबर तक कनाडा में आयोजित होगा.

antima
Edited By: Antima Pal
Bobby Deol Bandar First Look
Courtesy: social media

Bobby Deol Bandar First Look: बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में होगा, जो 4 से 14 सितंबर तक कनाडा में आयोजित होगा. बॉबी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "ऐसी कहानी जो बताई नहीं जानी थी... लेकिन अब यह TIFF 2025 की आधिकारिक चयनित फिल्म है." यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक आउट

पोस्टर में बॉबी देओल एक जेल के सीन में गंभीर और उदास दिखाई दे रहे हैं, जहां वह अन्य कैदियों के बीच बैठे हैं. यह लुक उनके पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग है, जिनमें उन्होंने ज्यादातर खलनायक की भूमिका निभाई थी. 'एनिमल' और 'आश्रम' जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी दमदार खलनायकी ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन 'बंदर' में वह एक नए और गहरे किरदार में नजर आएंगे. अनुराग कश्यप, जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'अग्ली' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में अपनी खास रॉ और यथार्थवादी कहानी कहने की शैली ला रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

फिल्म का निर्माण निखिल द्विवेदी की सैफ्रॉन मैजिकवर्क्स ने किया है, जिन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' और 'CTRL' जैसी फिल्मों का समर्थन किया है. 'बंदर' TIFF के स्पेशल प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का हिस्सा होगी, जो विश्व भर के समकालीन सिनेमा को प्रदर्शित करता है. यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

बॉबी देओल का नया अवतार देख फैंस हुए एक्साइटेड

बॉबी के इस नए अवतार ने प्रशंसकों में उत्साह जगा दिया है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "बॉबी और अनुराग कश्यप का कॉम्बिनेशन धमाल मचाएगा!" विक्रांत मैसी और हुमा कुरैशी जैसे सितारों ने भी उन्हें बधाई दी. बॉबी की अन्य आगामी फिल्मों में 'हरी हारा वीरा मल्लू: पार्ट 1', 'अल्फा' और 'जना नायगन' शामिल हैं. 'बंदर' की यह शुरुआत दर्शकों को एक बड़े सिनेमाई अनुभव का वादा करती है.