menu-icon
India Daily

मल्टीस्टारर 'धुरंधर' के लिए रणवीर सिंह ने मेकर्स से वसूली मोटी फीस, जानें किसे मिली सबसे कम रकम

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर के हर एक सीन में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सभी स्टार्स ने कितनी फीस वसूली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar Cast Fees
Courtesy: x

बॉलीवुड की सबसे चर्चित आने वाली फिल्मों में से एक है आदित्य धर की ‘धुरंधर’. इस एक्शन थ्रिलर का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसके स्टार कास्ट की फीस सुनकर हर कोई हैरान है. फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और चाइल्ड एक्ट्रेस सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन सितारों ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस वसूली है.

सबसे टॉप पर हैं एनर्जी किंग रणवीर सिंह! लीड रोल निभा रहे रणवीर इस फिल्म में खूंखार गैंगस्टर के लुक में नजर आएंगे. उनके कई धमाकेदार पोस्टर्स भी रिलीज हो चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ के लिए 40 से 50 करोड़ रुपये तक की मोटी फीस चार्ज की है. जी हां एक फिल्म के लिए 50 करोड़ तक. ये रकम सुनकर तो मेकर्स की नींद उड़ गई होगी.

फिर एक बार दमदार रोल में दिखेंगे बाबा

दूसरे नंबर पर हैं साउथ के सुपरस्टार से बॉलीवुड तक छाए आर माधवन. फिल्म में वो बेहद अहम किरदार निभा रहे हैं. माधवन ने कथित तौर पर 9 करोड़ रुपये फीस ली है. उनकी एक्टिंग का तो हर कोई फैन है, फीस भी कम नहीं रखी! अब बात करें संजय दत्त की. बाबा फिर एक बार दमदार रोल में दिखेंगे. खबर है कि संजय दत्त ने माधवन से ज्यादा यानी पूरे 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उनका स्टार पावर जो है!

अक्षय खन्ना लंबे समय बाद बड़ी फिल्म में वापसी कर रहे हैं. वो हमेशा अपनी एक्टिंग से तहलका मचाते हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि अक्षये ने करीब 2.5 करोड़ रुपये फीस ली है. कम नहीं है, क्वालिटी एक्टर जो ठहरे! अर्जुन रामपाल भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनका लुक तो हमेशा किलर होता है. उन्होंने कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये लिए हैं. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि चाइल्ड एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने भी करीब 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. मतलब अर्जुन रामपाल जितनी ही! सारा ने ‘जय हो’, ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों में कमाल का काम किया है, लगता है मेकर्स को उनका टैलेंट बहुत पसंद आया.

कुल मिलाकर इस 280 करोड़ की फिल्म में अकेले रणवीर सिंह की फीस ही बजट का बड़ा हिस्सा खा गई. बाकी स्टार्स ने भी अच्छी-खासी कमाई कर ली. अब देखना ये है कि ये महंगी स्टारकास्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का भरपूर डोज होने वाला है. फैंस को रणवीर का ये खूंखार अवतार देखने का बेसब्री से इंतजार है.