menu-icon
India Daily

'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक में गौरव खन्ना संग रोमांटिक हुईं पत्नी आकांक्षा चमोला, सबके सामने कर दी 'एडल्ट वाली पप्पी'; Video

'बिग बॉस 19' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. हाल ही में सामने आए प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला उनसे मिलने आई हैं. प्रोमो की झलक में दिख रहा है कि एक्टर की पत्नी खूब मस्ती कर रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: x

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों इमोशन्स का रोलर-कोस्टर बना हुआ है. फैमिली वीक शुरू होते ही एक के बाद एक कंटेस्टेंट अपने अपनों से मिल रहे हैं और हर मिलन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी-अभी रिलीज हुआ नया प्रोमो देखकर फैंस हंस-हंस कर लोटपोट हो गए हैं. इसमें टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना (अनुपमा फेम) अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से मिलते दिख रहे हैं और अकांक्षा का बोल्ड अंदाज सबको पसंद आ रहा है.

प्रोमो में जैसे ही आकांक्षा चमोला घर में एंट्री लेती हैं, बिग बॉस गौरव को 'फ्रीज' करने को कहते हैं. आकांक्षा इधर-उधर गौरव को ढूंढती फिरती हैं. फिर बिग बॉस गौरव को रिलीज करते हैं. आकांक्षा खुशी से उछल पड़ती हैं, गले लगाती हैं और बिग बॉस को थैंक्यू बोलती हैं. दोनों हाथ पकड़कर घर की तरफ चलने लगते हैं कि तभी बिग बॉस फिर से बोलते हैं, “गौरव, फ्रीज!” आकांक्षा चौंक जाती हैं और तुरंत बिग बॉस से मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं, “अरे बिग बॉस, अब तो रिलीज कर दो… वरना मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी दे दूंगी!”

गौरव खन्ना की पत्नी की बात सुन पूरा घर तालियां बजाने लगता है, सब चीयर करने लगते हैं. आकांक्षा धीरे-धीरे गौरव की तरफ बढ़ती हैं और किस करने ही वाली होती हैं कि प्रोमो वहीं कट हो जाता है. फैंस अब पूरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर वो “एडल्ट वाली पप्पी” हुई या नहीं! गौरव खन्ना और आकांक्षा की केमिस्ट्री देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं: “ये है असली कपल गोल्स!”, “आकांक्षा ने तो बिग बॉस को भी हरा दिया!” “गौरव का रिएक्शन देखने लायक होगा जब फ्रीज खुलेगा!”

इससे पहले फैमिली वीक में अश्नूर कौर का अपने पापा के साथ इमोशनल रीयूनियन देखकर सबकी आंखें भर आई थीं. अब गौरव-आकांक्षा का ये मजेदार मोमेंट वायरल हो चुका है. बिग बॉस 19 इस बार रोमांस, इमोशंस और ढेर सारी मस्ती का परफेक्ट मिक्स दे रहा है.