menu-icon
India Daily

'दे दे प्यार दे 2' को लगा झटका, चौथे दिन अजय देवगन की फिल्म ने कमाए सिर्फ इतने करोड़!

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. हालांकि फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में कमी आई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
De De Pyaar De 2 Box Office
Courtesy: x

बॉलीवुड की ताजा रिलीज ‘दे दे प्यार दे 2’ ने वीकेंड पर तो दमदार परफॉर्मेंस दिखाई, लेकिन सोमवार को आते ही ब्रेक लग गया. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की इस रोमांटिक कॉमेडी ने चार दिनों में करीब 39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंडे टेस्ट पास करने में नाकामयाबी दिखाई और कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की.

फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को इसने 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो औसत खुलीपन था. लेकिन शनिवार को ग्रोथ देखने को मिली और फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये कमाए – यानी करीब 40 फीसदी का जंप! रविवार को भी ट्रेंड जारी रहा, जब 13.75 करोड़ रुपये की एंट्री हुई, जो सैटर्डे से 12 फीसदी ज्यादा था. वीकेंड का टोटल 34.75 करोड़ रुपये रहा, जो रोमांटिक जॉनर की 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड साबित हुई.

चौथे दिन 'दे दे प्यार दे 2' को लगा झटका

लेकिन सोमवार यानी दिन 4 पर सब उलट-पुलट हो गया. सैकनिल्क के अर्ली एस्टीमेट्स के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये कमाए. यह वीकेंड के मुकाबले करीब 70 फीसदी की ड्रॉप है. ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी भी महज 8.67 फीसदी रही. दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बाकी जगहों पर दर्शक कम दिखे. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीकडे पर फैमिली ऑडियंस की कमी और कॉम्पिटिशन ने असर डाला.

फिल्म की कहानी पहले पार्ट की कंटिन्यूएशन है. इसमें अजय देवगन 52 साल के एनआरआई अशीष मेहरा बने हैं, जो अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड आयशा (रकुल प्रीत) के परिवार से मिलने जाते हैं. आर माधवन आयशा के पिता का रोल कर रहे हैं, जो उम्र के फर्क को लेकर हंगामा मचाते हैं. लव रंजन और तरुण जैन की स्क्रिप्ट में हंसी-मजाक के साथ फैमिली ड्रामा का तड़का है. डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने इसे हल्का-फुल्का रखा है, लेकिन क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिव्यू है- कुछ को केमिस्ट्री पसंद आई, तो कुछ को प्लॉट थोड़ा वीक लग रहा.

अब सवाल यह है कि क्या फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? अगर वीक पर स्टेबल रही, तो संभव है. लेकिन अगर ड्रॉप जारी रही, तो 2019 की पहली फिल्म के 95 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना मुश्किल होगा. फैंस सोशल मीडिया पर अजय-रकुल की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कलेक्शन को लेकर चिंता जता रहे. कुल मिलाकर ‘दे दे प्यार दे 2’ ने उम्मीदें जगाईं, लेकिन मंडे ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. अगले दिनों का इंतजार ही सही जवाब देगा.