menu-icon
India Daily

फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, 79 की उम्र में धीरज कुमार का निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

मशहूर निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें शनिवार शाम मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dheeraj Kumar Dies
Courtesy: X

Dheeraj Kumar Dies: भारत के प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार सुबह 11:40 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें शनिवार शाम मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां वे निमोनिया से जूझ रहे थे. दुखभरे पल में  धीरज कुमार के बेटे आशुतोष कुमार साथ में थे. 

धीरज कुमार के निधन की खबर को लेकर परिवार का आधिकारिक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,'गहरे दुख के साथ हम धीरज कुमार के निधन की सूचना दे रहे हैं. उन्हें कार्डियक अरेस्ट के कारण कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था और वे वेंटिलेटर पर थे. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को एक बेहतरीन कलाकार और पेशेवर का नुकसान हुआ है. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

धीरज कुमार का करियर

धीरज कुमार ने 1965 में मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्रिएटिव आई' की शुरुआत की थी, जिसके वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. उनकी प्रसिद्ध फिल्म 'स्वामी' का गाना 'का करूं सजनि', 'आए ना बालम' उनके ऊपर फिल्माया गया था. इसके अलावा, उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'रातों का राजा' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की थी.

टीवी शोज में भी किया काम

टीवी में भी उनका योगदान अत्यधिक रहा, उन्होंने 'ओम नमः शिवाय', 'आदालत', 'मिली', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' जैसे चर्चित धार्मिक और मनोरंजन शो का निर्माण किया. उन्होंने 35 से ज्यादा शोज प्रोड्यूस किए, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुए. हाल ही में उन्होंने मुंबई के खरघर में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की थी. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.