Tatkal Ticket Aadhaar OTP: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो अब आपके लिए एक जरूरी खबर है. 15 जुलाई से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है. अब आप चाहे आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक करें या मोबाइल ऐप से हर हाल में आपको आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और उस पर आने वाला ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डालना होगा. तभी आप टिकट बुक कर पाएंगे.
पिछले कुछ समय से देखा जा रहा था कि जैसे ही तत्काल बुकिंग का समय शुरू होता है, सभी टिकट चंद मिनटों में खत्म हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता था क्योंकि कई दलाल और एजेंट सॉफ्टवेयर की मदद से सारे टिकट बुक कर लेते थे. इससे आम यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो गया था. अब नए नियमों के मुताबिक, टिकट बुक करते समय आधार से ऑथेंटिकेशन करना जरूरी होगा. इससे यह पता चलेगा कि टिकट कौन बुक कर रहा है.
इसके अलावा, बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएंगे, जिससे आम लोगों को टिकट मिलने के ज्यादा मौके मिलेंगे.
अब जब आप आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करेंगे, तो पहले चेक किया जाएगा कि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं. अगर लिंक है, तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को डालने के बाद ही आपकी बुकिंग कन्फर्म होगी. यह नियम रेलवे काउंटर से टिकट खरीदने पर भी लागू होगा.
अपने ब्राउजर में irctc.co.in खोलें.
आईआरसीटीसीअकाउंट में लॉगिन करें.
My Account सेक्शन में जाएं और Authenticate User पर क्लिक करें.
आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें और OTP विकल्प चुनें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें और सबमिट करें.
सफल लिंक होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा.
फोन नंबर अपडेट और रिचार्ज रखें
अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो mAadhaar ऐप से आधार केंद्र पर अपॉइंटमेंट लेकर नंबर अपडेट करवाएं. साथ ही, ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर एक्टिव और रिचार्ज किया हुआ हो, नहीं तो OTP नहीं आएगा और आपकी बुकिंग अधूरी रह सकती है.