menu-icon
India Daily

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋषभ पंत हो पाएंगे फिट? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय फैंस उस समय चिंता में पड़ गए थे, जब स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली पारी में चोट लगी. बुमराह की गेंद को रोकने की कोशिश में पंत के बाएं हाथ में चोट लग गई थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल उस समय टूट गया. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 22 रनों से हार गई. दूसरी पारी में भारत 170 रनों पर सिमट गया और इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अब क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. मैनचेस्टर में होने वाले अगले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?क्या ऋषभ पंत अगले टेस्ट में मैदान पर उतर पाएंगे? 

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय फैंस उस समय चिंता में पड़ गए थे, जब स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली पारी में चोट लगी. बुमराह की गेंद को रोकने की कोशिश में पंत के बाएं हाथ में चोट लग गई थी. इसके बावजूद, पंत ने दर्द को सहते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके. हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने पंत की फिटनेस पर राहत भरी खबर दी.

शुभमन गिल ने दिया अपडेट

शुभमन गिल ने बताया, पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया था. उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह मैनचेस्टर टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. यह खबर फैंस के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भारत के लिए अहम है.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल के शतक, रवींद्र जडेजा के जुझारू अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था. लेकिन 193 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टॉप ऑर्डर की नाकामी और महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट गंवाने के कारण भारत 170 रनों पर ढेर हो गया.