Delhi Rains: दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें कुछ इलाकों में शाम के समय तीव्र बारिश के भी छींटे पड़े. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले हफ्ते के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है, हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून के एक्टिव होने की संभावना कम है.
IMD ने दिल्ली में 20 जुलाई तक कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है. इस दौरान बहुत हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बारिश के बावजूद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
IMD के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, 'मानसून ट्रफ दिल्ली के साउथ में स्थित है, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव क्षेत्र के वजह से कुछ नमी मिल रही है. ऐसे में बारिश होने की आशंका है और कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है.'
सोमवार को मानसून ट्रफ बीकानेर से होकर गुजर रहा था और उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और सिद्धी के आसपास एक निम्न दबाव क्षेत्र भी था. सोमवार सुबह के समय भी हल्की बारिश देखी गई, जिसके बाद दिनभर बादल छाए रहे. दिल्ली के मौसम स्टेशन, सफदरजंग में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम में 8.5 मिमी, लोधी रोड पर 18.5 मिमी और रिज रोड पर 0.4 मिमी बारिश हुई. दोपहर तक बारिश की मात्रा बहुत कम रही.
IMD के अनुसार, मंगलवार को भी से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान (maximum temperature) 32°C से 34°C के बीच रहेगा, वहीं minimum temperature 24°C से 26°C के बीच रह सकता है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी सुधरकर 59 तक पहुंच गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में बना रहेगा, और हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा.