menu-icon
India Daily

Coolie: 'कुली' की एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका, रजनीकांत की फिल्म के ब्लैक में बिक रहे टिकट, कीमत देख फैंस को झटका

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कुली' को लेकर एक्साइमेंट अलग ही लेवल पर है. तमिलनाडु से लेकर भारत के अन्य हिस्सों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तहलका मचा दिया है. थिएटर्स में टिकटों की भारी मांग के बीच चेन्नई में पहले दिन के पहले शो की टिकटें ब्लैक में 4,500 रुपये तक बिक रही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie Advance booking
Courtesy: social media

Coolie Advance Booking: सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कुली' को लेकर एक्साइमेंट अलग ही लेवल पर है. तमिलनाडु से लेकर भारत के अन्य हिस्सों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तहलका मचा दिया है. थिएटर्स में टिकटों की भारी मांग के बीच चेन्नई में पहले दिन के पहले शो की टिकटें ब्लैक में 4,500 रुपये तक बिक रही हैं. यह क्रेज न केवल तमिलनाडु तक सीमित है, बल्कि प्रशंसक पड़ोसी राज्यों से भी 'कुली' का जादू देखने के लिए सीमाएं पार कर रहे हैं.

'कुली' की एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका

रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज हमेशा से अनोखा रहा है और 'कुली' ने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स और कुछ फैन क्लबों पर टिकटों की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं, जहां सामान्य कीमतों से कई गुना अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. प्रशंसकों की दीवानगी का आलम यह है कि कई लोग ऊंची कीमतें चुकाने को भी तैयार हैं, बस अपने चहेते सुपरस्टार को पर्दे पर देखने का मौका मिले.

'कुली' का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिन्होंने पहले 'विक्रम' और 'कैथी' जैसी हिट फिल्में दी हैं. रजनीकांत के दमदार अभिनय और लोकेश के स्टाइलिश निर्देशन के मिश्रण ने पहले ही दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. ट्रेलर और गानों को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने भी फिल्म के प्रति उत्साह को और हवा दी है.

टिकटों की कालाबाजारी से फैंस हुए निराश

विदेशों में भी 'कुली' की मांग कम नहीं है. यूएस, यूके और मलेशिया जैसे देशों में टिकटों की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं, जहां 'कुली' से जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि टिकटों की कालाबाजारी ने कुछ प्रशंसकों को निराश भी किया है. कई लोग मांग कर रहे हैं कि इस पर अंकुश लगाया जाए ताकि आम दर्शक भी फिल्म का आनंद ले सकें. फिर भी 'कुली' का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है.