menu-icon
India Daily

14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी ये सुपरहिट एक्ट्रेस? फैंस को दिया बड़ा हिंट

Celina Jaitly: सेलिना जेटली, जो अपनी फिल्मों जैसे नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, और गोलमाल रिटर्न्स के लिए जानी जाती हैं, 14 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी में हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2011 की रोमांटिक कॉमेडी थैंक यू में थी, और इसके बाद 2012 में विल यू मैरी मी? में उनकी विशेष भूमिका देखी गई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Celina Jaitly
Courtesy: Social Media

Celina Jaitly: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सेलिना जेटली, जो अपनी फिल्मों जैसे नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, और गोलमाल रिटर्न्स के लिए जानी जाती हैं, 14 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी में हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2011 की रोमांटिक कॉमेडी थैंक यू में थी, और इसके बाद 2012 में विल यू मैरी मी? में उनकी विशेष भूमिका देखी गई थी. अब, सेलिना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का संकेत देकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. यह खबर उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, जो लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दूसरी जुड़वां प्रेग्नेंसी के दौरान नजर आईं. इस वीडियो में वह सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (एसपीडी) के कारण चलने में असमर्थ थीं और सीढ़ी कुर्सी लिफ्ट का इस्तेमाल करती दिखीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी लगातार दूसरी जुड़वां गर्भावस्था (7 साल पहले) के 6वें महीने की याद दिलाता है. सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (एसपीडी) के कारण चल नहीं पाती थी - क्या किसी और को भी ऐसा हुआ है?'

पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में एक फैन ने उत्साह के साथ पूछा, 'हमें आपकी बहुत याद आती है. आप बॉलीवुड में कब वापस आएंगी?' इस सवाल का जवाब देते हुए सेलिना ने लिखा, 'जल्द ही,' और एक गुलाब का इमोजी जोड़ा. इस जवाब ने उनके फैंस में जोश भर दिया, और सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की चर्चाएं तेज हो गईं.

सेलिना जेटली ने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स 2001 में चौथी रनर-अप रहीं, जिसके बाद उन्होंने 2003 में जनशीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी फिल्में जैसे नो एंट्री (2005), अपना सपना मनी मनी (2006), और गोलमाल रिटर्न्स (2008) बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. हालांकि, 2011 की थैंक यू के बाद उन्होंने सिनेमा से ब्रेक ले लिया. 

क्यों इतने सालों फिल्मों से दूर रही एक्ट्रेस

2020 में अपने एक इंटरव्यू में सेलिना ने ब्रेक लेने की वजह बताई. उन्होंने कहा, 'लगातार खुद को साबित करने के लिए, मैं हर किसी को खुश करने की कोशिश करते-करते तंग आ गई थी और एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गई जहां मैंने कहा ‘ठीक है, मुझे एक ब्रेक लेना होगा’, जीवन में कुछ और काम करने होंगे, बैटरी रिचार्ज करनी होगी और फिर जब भी मैं तैयार हो जाऊंगी, मैं फिर से वापस आऊंगी.' उन्होंने यह भी बताया कि एक बाहरी व्यक्ति के लिए ऐसी भूमिकाएं पाना मुश्किल था, जो उनके अभिनय को सही मायने में सम्मान दे.