BSNL Yatra SIM: सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड ने 196 रुपये में नया यात्रा सिम लॉन्च किया है. यह एक ऐसा सिम है जो बीएसएनएल केवल उन लोगों को दे रहा है जो 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जाने पर विचार कर रहे हैं. बीएसएनएल ने वादा किया है कि ग्राहकों को मजबूत मोबाइल सिग्नल की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि बीएसएनएल अपने नेटवर्क को 4जी में अपग्रेड कर रहा है जिससे सिग्नल स्ट्रेंथ बेहतर हो पाए. इसके लिए कंपनी स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.
इसके जरिए कंपनी उन लोगों को चारगेट कर रही है जो 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं और इस दौरान अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ कनेक्टेड रहना चाहते हैं.
बीएसएनएल के यात्रा सिम की कीमत 196 रुपये है. यह सिम 15 दिनों की वैधता के साथ आएगी. यह इस रूट पर मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा. अगर आप इस सिम को खरीदना चाहते हैं तो इसे लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल और अन्य स्थानों पर बीएसएनएल कैंपों के जरिए खरीदा जा सकेगा.
2021 में, बीएसएनएल 197 रुपये का प्लान उपलब्ध कराता है. यह प्लान भी 15 दिनों की वैधता के साथ आया था. हालांकि, यह प्लान पुराने प्लान की तरह ही बेनिफिट उपलब्ध कराएगा. अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो आप अपने घरवालों या दोस्तों के साथ आसानी से इस सिम के जरिए कनेक्टेड रह सकते हैं.
एयरटेल, जियो और वीआई सहित अन्य ऑपरेटर भी कनेक्टिविटी सपोर्ट दे सकते हैं. लेकिन बीएसएनएल का यह सिम खासतौर पर इसी उद्देश्य के लिए है. यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्टिव सिम के अलावा 196 रुपये में यूजर्स को किस तरह के लाभ मिलते हैं.