menu-icon
India Daily

'मैं अगले 30-40 साल और जीना चाहता हूं...', दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की अफवाहें पर लगाया फुल स्टॉप

Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने शनिवार (5 जुलाई) को अपनी उत्तराधिकारी को लेकर चल रही सभी अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह अगले 30-40 साल तक लोगों की सेवा करना और जीना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dalai Lama Successor
Courtesy: Pinterest

Dalai Lama Successor: दलाई लामा ने शनिवार (5 जुलाई) को अपनी उत्तराधिकारी को लेकर चल रही सभी अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह अगले 30-40 साल तक लोगों की सेवा करना और जीना चाहते हैं. मैक्लोडगंज स्थित मुख्य दलाई लामा मंदिर, त्सुगलाखंग में अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित लंबे जीवन की प्रार्थना समारोह में तिब्बती आध्यात्मिक नेता तेनजिन ग्यात्सो ने कहा, 'मुझे अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद के साफ संकेत मिल रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'कई भविष्यवाणियों को देखकर मुझे लगता है कि मुझे अवलोकितेश्वर के आशीर्वाद प्राप्त हैं. अब तक मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले 30-40 साल और जी सकता हूं. आपके प्रार्थनाओं का असर अब तक दिख रहा है.' 

दलाई लामा ने कहा, 'हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं, लेकिन यहीं मैंने कई लोगों की मदद की है. मैं यहां धर्मशाला में रहने वालों की सेवा करता रहूंगा.' इस बयान के बाद दलाई लामा के भविष्य को लेकर चल रही सभी चर्चाएं खत्म हो गई हैं, और उनके अनुयायी अब और भी अधिक उत्साहित हैं.